बस्ती : जहरीली शराब के अवैध कारोबार का भण्डाफोड़, 3 गिरफ्तार

                            (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । जहरीली शराब के अवैध कारोबार का भण्डाफोड़ करते हुए बस्ती को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की थाना मुण्डेरवा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रीट, 01 गैलन अपमिश्रित शराब कीमत करीब 65 लाख (65,000 लीटर स्प्रिट) के साथ तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार किया गया। आईजी अनिल कुमार राय ने संयुक्त पुलिस टीम को पचीस हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुधौली धनञ्जय सिंह कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सत्येन्द्र कुंवर मय पुलिस टीम व प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक विकास यादव की संयुक्त कार्यवाही में आज इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के नरियाँव के पास एनएच 28 के किनारे गोरखपुर से बस्ती जाने वाली लेन से तीन अभियुक्तों को दो टैंकर स्प्रिट, एक पिकप, 12 गैलन स्प्रिट, 01 गैलन अपमिश्रित शराब (65,000 लीटर स्प्रिट) के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती पर तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 177 / 2021 धारा 60, 62, 63 उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क / आबकारी अधिनियम व धारा 420, 120B, 272 IPC पंजीकृत किया गया। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा थाना मुण्डेरवा पुलिस टीम व स्वाट टीम की संयुक्त टीम को सराहनीय कार्य के लिये रुपये 25,000/- के ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त, पुलिस टीम व बरामदगी

पुलिस ने इस बड़े खुलासे में समरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम चकफेरी थाना अफजलगंज जनपद बिजनौर (उ.प्र.), मनोज कुमार पुत्र रघूवीर सिंह निवासी ग्राम भिरपुर थाना रोहता जनपद मेरठ (उ.प्र.) एवं रंजीत पुत्र स्व. उदयराज निवासी ग्राम मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो टैंकर स्प्रिट व 12 गैलन स्प्रीट, एक गैलन अपमिश्रित शराब और एक पिकप गाड़ी संख्या UP-51-BT-1318 बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सत्येन्द्र कुंवर, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक विकास यादव, हे.का. मनोज राय, हे.का. मनिन्द्र प्रताप चन्द्र, का. रविशंकर शाह, रवि सिंह स्वाट टीम, हेका. चालक राजकुमार सिंह, का. अरविन्द कुमार यादव एवं का. विशाल यादव थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती शामिल रहे।

       पूछताछ का विवरण

पूछताछ में अभियुक्त मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि फिरोज उर्फ शबलू नाम के व्यक्ति से हम लोगों नें सारा स्प्रिट खरीदा है एवं गोरखपुर निवासी अवधेश नें फिरोज से हम लोगो का सम्पर्क कराया था और बताया कि सारे स्प्रिट फिरोज उर्फ शबलू को देना है । अभियुक्त रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि पकड़े गये 13 गैलेन स्प्रिट/शराब फिरोज उर्फ शबलू पुत्र जुबैर अहमद निवासी कस्बा महाराजगंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती का है जिसके साथ मै मिलकर काम करता हूँ व हमारे अन्य दो साथी हैं जिनका नाम पता फिरोज ही बता सकता है। इस कार्यवाही में आबकारी विभाग की टीम भी शामिल रही।

          ➖     ➖     ➖     ➖     ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत