नाबालिग बालिका का सहारा बनी खाकी, परिजनों से मिलाया
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
सोनहा (बस्ती) । एक नाबालिक बच्ची अपने दादी के साथ पिपरा, भादेहर ग्राट सिद्धार्थनगर में रहती थी जो अपने दादी से नाराज होकर घर से चली गई थी जिनको उनके दादी द्वारा घर के आस-पास खोजा गया लेकिन कही नहीं मिली तो उनके द्वारा इसकी सूचना थाना रुधौली पुलिस को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार मिश्र द्वारा मय पुलिस बल के तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए आस-पास खोजना शुरू किया तो काफी मसक्कत के बाद नाबालिग बालिका को बखिरा तिराहा से खोजकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों व आस-पास व्यक्तियों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि - भूरि प्रशंसा की गयी। बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार मिश्र जनपद बस्ती, का. चंद्रकेश प्रजापति थाना रुधौली जनपद बस्ती, का. राकेश तिवारी थाना रुधौली जनपद बस्ती, म.का. प्रेम शिखा मिश्रा थाना रुधौली जनपद बस्ती शामिल रहे।देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628