बस्ती : अर्चना हास्पिटल में हफ्ते भर का स्किन का फ्री हेल्थ कैम्प
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर के अर्चना हास्पिटल में एक सप्ताह का नि:शुल्क चर्म रोग (स्किन) कैम्प चलाया जा रहा है। यह अस्पताल पचपेड़िया रोड डीपीएस स्कूल पर स्थित है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाने वाला यह कैम्प पन्द्रह से इक्कीस अगस्त तक चलेगा।
अर्चना हास्पिटल के प्रबंधन के अनुसार उक्त स्किन कैम्प में हर प्रकार की स्किन समस्याओं, रुखी त्वचा, आयली त्वचा, चिकन पॉक्स (छोटी माता), एक्जिमा, रोजेशिया (चेहरे का लाल होना), सिबोर्हिक डर्मेटाइटिस, छाल रोग, सफेद दाग (लुकोडर्मा या विटिलिगो, इंपटिगो, तिल, मुंहासे, मस्से, दाद (Ringworm), खाज (स्केबीज Scabies), खुजली, फोड़े व चकत्ते जैसी समस्याओं का बेहतर उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है। किसी भी जानकारी के लिए मो. न. - 9839369695 पर सम्पर्क किया जा सकता है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628