बस्ती पुलिस में एसआई सहित पांच लाइन हाजिर
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले के गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में कई गांव वालों के घायल होने और और पुलिस पार्टी के ऊपर हमला होने तथा पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी व क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।
इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा थाना गौर के उप निरीक्षक सिद्धनाथ यादव , मुख्य आरक्षी रमाशंकर यादव, अजीत कुमार यादव, आरक्षी अरविन्द यादव और दीपक चौहान को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि गत शुक्रवार / शनिवार (20 /21 अगस्त) की रात गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में झाड़ फूंक के मामले में उत्पन्न विवाद में मौके पर गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर उत्पात हुआ था। जिसमें घायल कई लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस कर्मियों का नेम प्लेट व चश्मा भी गिरा पड़ा मिला था। पुलिस के लिए बस्ती जिला चुनौतीपूर्ण हो गया है। चन्द दिनों पहले ही जिले के दुबौलिया क्षेत्र के ऊंजी गांव में एक उप निरीक्षक द्वारा फायर किये जाने के मामले में उस पर 307 का एफआईआर दर्ज होने के साथ ही उसे बर्खास्त कर दिया गया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628