बस्ती : शादी का झांसा दे रेप का आरोपी जेई गिरफ्तार
(अंकुर श्रीवास्तव)
बस्ती (उ.प्र.) । शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी जेई को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बस्ती का निवासी है और बहराइच जिले में बक्शीपुरा 33 / 12 केबी विद्युत सब स्टेशन पर तैनात है। कोतवाल शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसे आज तड़के बहराइच से ही गिरफ्तार किया है। सोलह जुलाई 2021 को दर्ज मुकदमे में पीड़िता ने गिरफ्तार मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में वउनि. योगेन्द्र नाथ मय पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 0217/2021 धारा 376/504/506 भादवि. व 5 ठ / 6 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली बस्ती में वांछित उक्त अभियुक्त राजतिलक पुत्र श्रीकान्त ग्राम तुर्कीपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती हा.मु. अवर अभियन्ता 33/11 केबी सब स्टेशन बक्शीपुरा जनपद बहराइच को मोहल्ला फुटहा कालोनी बहराइच से सुबह करीब पांच बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली बस्ती के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेन्द्र नाथ, उप निरीक्षक मुनीन्द्र त्रिपाठी, का. अजय यादव, एवं शैलेन्द्र यादव शामिल रहे। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबन्ध बनाने तथा शादी के लिए कहने पर 20 जुलाई 2020 को राजतिलक व उसके परिजनों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में करीब 24 वर्षीय पीड़िता के धारा 156 (3) जाफौ. के अन्तर्गत आवेदन पर न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। इसमें राज तिलक उम्र लगभग 26 वर्ष, राजभवन उम्र लगभग 24 वर्ष, श्याम भवन उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्रगण श्रीकान्त, श्रीकान्त पुत्र नामालूम, एवं श्रीकान्त की पत्नी और पुत्री तुर्कीपुर थाना दुबौलिया बस्ती को नामजद किया गया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628