साऊंघाट शिक्षक संकुल की बैठक सम्पन्न
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । लगभग 2 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सोमवार से खुल रहे परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं 1 सितंबर से प्राथमिक विद्यालयों के न्याय पंचायत पकरीजई, बायपोखर, साऊंघाट, मझौवामीर व अमौली के समस्त अध्यापकों की न्याय पंचायत केंद्रों पर बैठक संपन्न हुई।
पकरीजई न्याय पंचायत के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय सेमरा पर यह बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभाग कर रहे एआरपी राकेश कुमार पांडे ने बताया कि बच्चों को स्कूल आने पर सबसे पहले उनके हाथों को सैनिटाइज उनके हेल्थ के बारे में प्राइमरी तौर पर देखा जाएगा। उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग में बच्चे बैठेंगे। अभी शुरुआती दिनों में बच्चों को स्कूल में आने पर उनका क्लास वाइज सब्जेक्ट वाइज आंकलन किया जाएगा और एक स्तर के बच्चों को अलग-अलग ग्रुप्स में बैठाया जाएगा। जिससे बच्चों को प्रारंभिक तौर पर यह पता लगाया जा सके कि एक लंबे अंतराल के बाद बच्चे क्या भूले हैं, क्या उन्हें याद है। विद्यालय में रीडिंग कॉर्नर क्लासरूम ट्रांसफॉरमेशन, चित्र चार्ट के माध्यम से बच्चों को रचनात्मक तौर पर आंकलन कर कर पढ़ाया जाएगा। बच्चों का स्कूल में क्रिएटिव तरीके से मन लगा रहे, इसके लिए विभिन्न गतिविधियां भी कराई जाएंगी।बायपोखर न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल की बैठक में ब्लॉक की खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति शुक्ला ने कहा कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत वर्तमान में संचालित समस्त शैक्षिक गतिविधियां गतिमान है, जिसका शत-प्रतिशत पालन सभी विद्यालयों को सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए सबसे पहले स्वास्थ्य सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं को कटेगराईज करते हुए बच्चों के माता-पिता, अभिभावकों से संपर्क कर उनके बच्चों के प्रगति वस्तुस्थिति और विद्यालय में हो रहे कायाकल्प से बच्चे किस प्रकार लाभान्वित होंगे इसके बारे में उन्हें विद्यालय में बुलाया जाएगा। बच्चों के आंकलन के लिए एक ऐप आया हुआ है, इस ऐप से बच्चों के वर्तमान आंकलन उनके वर्गों के सामने हो सकेगा और उसके पश्चात निर्धारित मापदंड को पूरा करने के लिए गतिविधियां संपन्न कराई जाएंगी।साऊघाट न्याय पंचायत में एसआरजी अंगद पांडेय एवं एआरपी रमेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बैठक संपन्न कराई गई। बैठक में विद्यालय खुलने से पूर्व सभी तैयारियों को बारीकी से चर्चा की गई। न्याय पंचायत मझौवामीर में एआरपी संजय चौधरी के द्वारा शिक्षा संकुल की बैठक संपन्न कराई गई, जिसमें उन्होंने कहा कि बच्चों को मुख्यधारा में मिशन प्रेरणा के के अंतर्गत दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। इसी तरह अमौली न्याय पंचायत के अंतर्गत आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक में एआरपी अभिनव उपाध्याय ने प्रतिभाग किया और सभी से ब्लॉक के अंतर्गत हो रही गतिविधियों में प्रेरणा लक्ष्य ऐप रीड लॉन्ग ऐप और सभी वर्तमान में जारी प्रशिक्षण को पूरा करने पर बातचीत की गई।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628