सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष प्रेरक ने अस्पताल जाकर जाना नवजात का हाल, बेहतर इलाज का निर्देश
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र ने समिति के सदस्य डॉ. संतोष श्रीवास्तव के साथ आज महिला अस्पताल का दौरा किया तथा वहां पर भर्ती लावारिस नवजात के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
गौरतलब है कि कप्तानगंज के फरसाहन गांव में एक लावारिस नवजात पाई गयी थी। जिसे चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति के न्यायालय में प्रस्तुत किया था। समिति ने बच्ची के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आदेशित किया था।आज समिति के अध्यक्ष बच्ची का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। स्टाफ के द्वारा यह बताए जाने पर की नवजात की पीलिया की जांच कराना है, अस्पताल की मशीन खराब होने के नाते जांच नहीं हो पा रही है।समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र ने सीएमएस डॉ. सुषमा सिन्हा से मिलकर बच्ची के जांच की व्यस्था कराने का आदेश दिया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628