बस्ती : भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती) । जिले में बस्ती - अयोध्या हाईवे पर आज तड़के हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पांचों लोग एक ही परिवार के है। इस हादसे में दो लोग घायल भी हो गए हैं। हादसे की चपेट में आया परिवार लखनऊ से झारखंड कार से जा रहा था।
हादसा नगर इलाके के गोटवा के निकट पुरैना में हुआ। गुरुवार की सबेरे लखनऊ की तरफ से आ रही कार पुरैना चौराहे के पास कंटेनर में पीछे से घुस गई। कार में सवार 7 लोगों में से पांच की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। कार में सवार एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घायल ड्राइवर की स्थिति चिन्ताजनक बताई जा रही है। घटना उस वक्त हुई जब कार कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार में घुस गई। (घटना स्थल निरीक्षण करते एसपी आशीष श्रीवास्तव) मृतक पांचो का शव कार में बुरी तरह से फंस गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कार से बाहर निकाला। घटना बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर स्थित पुरैना चौराहे पर हुई। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628