बस्ती : इनकाउंटर में पुलिस घायल, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कोतवाली व नारकोटिक्स टीम की कार्रवाई
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र एवं नारकोटिक्स टीम ने पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह को चोरी के वाहन और असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर 21 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। यह बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम का निवासी है। अपराधी के पैर में और एक पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी है। जिसका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे है अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम व एंटी नारकोटिक टीम प्रभारी योगेश कुमार सिंह की टीम द्वारा आज खोराखार के पास समय सुबह भोर में करीब 03.00 बजे थाना स्थानीय कोतवाली के मु.असं. 0246/2021 धारा 379 आईपीसी का सफल अनावरण करते हुये थाना नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी संतोष सिंह पुत्र बालगोविन्द सिंह उम्र करीब 35 वर्ष सा. पिपरागौतम थाना नगर जनपद बस्ती को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का वाहन सहित एक अदद तमन्चा 12 बोर, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 59/09 धारा 385/452/379/323/504/506 IPC व 7 CLA ACT थाना नगर जनपद बस्ती
2. मु0अ0सं0 344/03 धारा 379 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
3. मु0अ0सं0 662/06 धारा 3/25 A.ACT थाना नगर जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 663/06 धारा 384 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 736/08 धारा 452/352/323/504/506 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0 246/04 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती
7. मु0अ0सं0 317/07 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती
8. मु0अ0सं0 37/07 धारा 110 Crpc थाना नगर जनपद बस्ती
9. मु0अ0सं0 329/10 धारा 384/504/506 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
10. मु0अ0सं0 330/10 धारा 307/504/50 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
11. NCR N . 43/10 धारा 323/504/506 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
12. मु0अ0सं0 439/10 धारा 3(1) UP गैंगेस्टर एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती
13. मु0अ0सं0 854/11 धारा 323/504/506/354 IPC व 3 (1)X SC/ST ACT थाना नगर जनपद बस्ती
14. मु0अ0सं0 855/11 धारा 4/25 A ACT थाना नगर जनपद बस्ती
15. मु0अ0सं0 798/10 धारा 147,323,324,504,427,308,304 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
16. मु0अ0सं0 257/16 धारा 3/25A ACT थाना नगर जनपद बस्ती
17. मु0अ0सं0 439/10 धारा 3(1) UP गैंगेस्टर एक्ट थाना नगर जनपद बस्ती
18. मु0अ0सं0 239/2020 धारा 457/380/411 IPC थाना नगर जनपद बस्ती
19. मु0अ0सं0 246/2021 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
20. मु0अ0सं0 247/2021 धारा 307 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती
21. मु0अ0सं0 248/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती
पुलिस ने गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह के पास से एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर UP 51 Y 2225, एक तमन्चा 12 बोर, 2 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है।घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनाँक 09.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र की टीम व एंटी नारकोटिक के प्रभारी योगेश कुमार सिंह की टीम थाना क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी की घटनाओं के अनावरण के सम्बन्ध में आपस में विचार विमर्श करने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा तीन टीम बनाकर एक टीम हर्दिया चौराहे पर उ0नि0 जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी बड़ेबन मय फोर्स व नारकोटिक प्रभारी उ0नि0 योगेश कुमार सिंह मय टीम, पटेल चौक के चौकी प्रभारी उ0नि0 सर्वेश कुमार मय टीम के पटेल चौक पर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शिवाकान्त मिश्र मय फोर्स के बड़ेबन चौराहे पर चेंकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेंकिंग की जा रही थी, की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार कटरा की तरफ से आते दिखायी दिया । जिसे टार्च की रोशनी से रोका गया परन्तु तेजी से बाँसी रोड़ की तरफ भागा, जिसका पीछा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा सरकारी वाहन से करते हुये जरिये आरटी सेट डीसीआर को आस पास के थानो व गामा मोबाइल एवं चीता को चेंकिंग करने हेतु बताते हुये पीछा किया गया तो हर्दिया चौराहे पर उ0नि0 जनार्दन प्रसाद द्वारा मय टीम के रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चालक तेजी से हर्दिया चौराहे से पटेल चौक की तरफ जाने वाले रोड़ पर मुड़ गया । जिसका पीछा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व चौकी प्रभारी बड़ेबन मय फोर्स के किया गया । चौकी प्रभारी पटेल चौक तथा एंटी नारकोटिक प्रभारी योगेश कुमार सिंह द्वारा पटेल चौक से हर्दिया चौराहे की तरफ आते देख मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति खोराखार गांव की तरफ तेजी से मुड़कर भागना चाहा कि फिसल कर गिर गया । जैसी ही संयुक्त पुलिस टीम पकड़ने का प्रयास किया गया उठ कर तमन्चे से एक फायर कर दिया । जिससे पुलिस फोर्स बाल बाल बची उसे आत्म समर्पण हेतु चेतावनी दी गयी । इतने में दूसरा फायर कर दिया । जिससे का. नीरज पासवान के बाँये हाथ में छर्रा रगड़ते हुये निकल गया । जिस पर पुलिस वालों की तरफ से आत्म सुरक्षार्थ सरकारी पिस्टल से फायर किया गया । जिससे बदमाश जमीन पर गिर पड़ा । जिसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर UP 51 Y 2225, एक अदद तमन्चा 12 बोर, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । फर्द बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मुअसं. 247/2021 धारा 307 भादवि. व मुअसं. 248/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं. 246/2021 धारा 379 आईपीसी में चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र, उनि. योगेश कुमार सिंह प्रभारी एंटी नारकोटिक टीम बस्ती, वरिष्ठ उनि. योगेन्द्र नाथ कोतवाली बस्ती, उ.नि. जनार्दन प्रसाद चौकी प्रभारी बड़ेबन कोतवाली बस्ती, उनि. सर्वेश कुमार चौकी प्रभारी पटेल चौक कोतवाली बस्ती, उ. नि. मुनीन्द्र त्रिपाठी कोतवाली बस्ती, हेका. कुलदीप यादव एंटी नारकोटिक सेल बस्ती, का. रमेश गुप्ता एंटी नारकोटिक सेल बस्ती, का. सर्वेश नायक एंटी नारकोटिक सेल बस्ती, हेका. योगेन्द्र यादव थाना कोतवाली बस्ती, का. सपन सिंह कोतवाली बस्ती, का. त्रिदेव तिवारी कोतवाली बस्ती, का. नीरज पासवान कोतवाली बस्ती, का. अखिलेश यादव कोतवाली बस्ती एवं का. अमरजीत सिंह कोतवाली बस्ती शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628