इस वर्ष राजकीय इण्टर कॉलेज में होगी भव्य रामलीला
(घनश्याम मौर्य) बस्ती (उ.प्र.) । सनातन धर्मी संस्था एवं श्रीरामलीला आयोजन समिति बस्ती द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष रामलीला सत्रह अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक होगी। भक्तजनों और श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा को दृष्टिगत इसबार यह आयोजन स्थानीय राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है। यह पूरी तरह नि:शुल्क है। श्रीरामलीला आयोजन समिति के सक्रिय कार्यकर्ता भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज' ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि हम सब अवध प्रांत के वासी हैं। यह प्रभु कृपा ही है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण में सहायक पुण्य भूमि मखौड़ा व गुरु वशिष्ठ की इस तपोभूमि वशिष्ठनगर (बस्ती) में जन्म लेने का हमें अवसर मिला है। इसलिए हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम प्रभु श्री राम की जीवन लीला और उनके उत्तम चरित्र को पूरी आस्था और विश्वास के साथ जन जन तक पहुंचाकर हम सबके अंदर बसे राम को जागृत करें। सनातनधर्मी संस्था के मुख्य कार्यकर्ता अखिलेश दूबे न...