बस्ती : नोटों के बदले कोरा कागज थमाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, दर्ज हैं 15 मुकदमें

 

                         (सुजीत शुक्ल) 

बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज व वाहन चोर को चोरी की एक मोटरसाइकिल व सवा दो किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह बैंकों व विभिन्न स्थानों पर भोली भाली जनता को झांसे में लेकर असली रुपये के बदले नई नोटों की जगह के कागज के बण्डल थमा कर रफूचक्कर हो जाया करता था। इसके ऊपर विभिन्न जिलों पन्द्रह आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र एवं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव की टीम ने शातिर अपराधी बस्ती के कप्तानगंज थाने के चरूइया निवासी प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश को मूड़घाट कटरा चौराहे से आज सुबह करीब पोने ग्यारह बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल व दो किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बस्ती शिवाकान्त मिश्र, निरीक्षक विकास यादव प्रभारी स्वाट टीम बस्ती, कोतवाली के उप निरीक्षक मुनीन्द्र त्रिपाठी, बड़ेबन चौकी प्रभारी उपनि. जनार्दन प्रसाद, स्वाट टीम हे. का. मनोज राय एवं मनिन्द्र चन्द्र, का. रवि सिंह, रवि शंकर शाह, कोतवाली के का. त्रिदेव तिवारी, उपेन्द्र पटेल एवं हरि प्रकाश शामिल रहे।
पूछताछ में बरामद बाइक के बारे में प्रीतम ने बताया कि इसे ओड़वारा बाजार थाना मुण्डेरवा से चोरी किया था। वहां से जानकारी करने पर पता चला कि मुअस. 188/21 धारा 379 दर्ज है। बरामदगी के आधार पर कोतवाली में मुअसं. 313 / 21 धारा 8/20 एनडीपीएस दर्ज किया गया। चोरी की बाइक बरामद होने के सम्बन्ध मे धारा 411 की बढ़ोत्तरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है। 

 ऐसे मिली पुलिस टीम को सफलता

 प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र फोर्स के साथ फव्वारा चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व बैंको की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव अपनी टीम के साथ आ गये। सभी लोग आपस में अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध में बात चीत कर रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति कम्पनी बाग के तरफ से आये और पुलिस को देखकर कटरा की तरफ भागे। संदिग्ध देखकर आरटी सेट के जरिए चौकी प्रभारी बड़ेवन जनार्दन प्रसाद को घेरने हेतु निर्देश देते हुए पुलिस टीम ने पीछा किया तो मूड़घाट कटरा चौराहे पर वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया ।

      पूछताछ का विवरण

अभियुक्त प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश ग्राम चरूइया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ने पूछताछ पर बताया कि मै तथा मेरे साथी बैंको के आस पास बूढ़े बुजुर्ग महिलाओ को चिन्हित करते है और उनको रूपये का प्रलोभन देकर उन्हे नोटो की गड्डी थमा देते है और उनके द्वारा बैंक से निकाले गये रूपयो ले लेते है तथा बैंक पर खड़ी वाहनों को चोरी कर निकल लेते हैं। अभियुक्त द्वारा जनपद बस्ती, सन्तकबीरनगर अयोध्या सुल्तानपुर, बलरामपुर, बाराबंकी व बहराइच आदि जनपदों में चोरी /टप्पेबाजी की घटना अपने साथियों द्वारा करना स्वीकार किया गया।

      अपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 - 49/15 धारा 419, 420, 417, 34 भा0द0वि0 थाना मुण्डेरवा बस्ती

2. मु0अ0सं0-79/15 धारा 419,420,417,34 भा0द0वि0 थाना मुण्डेरवा बस्ती

3. मु0अ0सं0-158/15 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना लालगंज बस्ती 

4. मु0अ0सं0-743/15 धारा 420 भा0द0वि0 थाना खलीलाबाद ,जनपद सन्तकबीरनगर

5.मु0अ0सं0-71/18 धारा 379,411 भा0द0वि0 लालगंज जनपद  बस्ती  

6. मु0अ0सं0-94/18 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना सैदुल्लानगर जनपद  बलरामपुर 

7. मु0अ0सं0-126/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सैदुल्लानगर जनपद  बलरामपुर 

8.मु0अ0सं0-256/19 धारा 379,411,413,414,167,468,471 भा0द0वि थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर  

9. मु0अ0सं0-273/19 धारा 379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद  अयोध्या । 

10.मु0अ0सं0-585/19 धारा 379,41,411,413,414,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद  अयोध्या

11. मु0अ0सं0-591/19 धारा 379,41,411,413,414,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद  अयोध्या

12. मु0अ0सं0-695/19 धारा 379,41,411,413,414,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 कोतवाली नगर जनपद  अयोध्या

13.मु0अ0सं0-188/21 धारा 379, 411भा0द0वि0 मुण्डेरवा जनपद  बस्ती

14.मु0अ0सं0-621/21 धारा 406,420 भा0द0वि0 कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर 

15. मु0अ0सं0-313/21 धारा 8/20 NDPS ACT थाना कोतवाली जनपद बस्ती

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत