प्रेमी जोड़े को कालिख पोत जूते चप्पलों की माला पहना घुमाने वाले 15 गिरफ्तार
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । नाबालिग बच्चों के चेहरे पर कालिख पोतकर घुमाने वाले पन्द्रह व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिलाधिकारी बस्ती सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा गांव का भ्रमण कर मौके का निरीक्षण किया गया। जिले के गौर थाना क्षेत्र में गत 28 सितम्बर को गांव की पंचायत ने एक प्रेमी जोड़े को कालिख पोतकर गले में जूते - चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया था। यह मामला मीडिया की सुर्खियों में होने के साथ ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार के नेतृत्व में उक्त मामले में विनय कुमार (44), पवन कुमार (20), राज कुमार (24) पुत्रगण राम चरन, मन्नू उर्फ ओम प्रकाश (35) पुत्र श्रीराम, सुखलाल उर्फ खालू (22) पुत्र झिनकान, जसवन्त (27) पुत्र जयकरन, जगदीश उर्फ बाजू (27) पुत्र बजरंगी, परदेशी (30) पुत्र मुनेसर, श्याम जी (22) पुत्र शिवकरन, लालबहादुर (23) पुत्र राजाराम, सूरज मौर्य उर्फ भक्कू (25) पुत्र गंगाराम मौर्या, भीम सिंह (21) पुत्र अम्बिका सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ रिन्कू सिंह (35) पुत्र शिवनारायन सिंह, गंगाराम मौर्य (55) पुत्र रामफेर मौर्या एवं अंकुश मौर्या (22) पुत्र सालिकराम मौर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस घटना के सम्बन्ध में मुअसं. 171 / 2021 पर भादवि. की धारा 147, 149, 323, 504, 506 एवं 355, जेजे एक्ट की धारा 74 व 75 दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान धारा 3 (1) ड, द, ध 3 (2) वीए अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जन जाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी एवं क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को यथासम्भव मदद का आश्वासन दिया। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रामेश्वर यादव, उप निरीक्षक रवीन्द्र सिंह, मनोहर लाल, विजय कान्त यादव, रमेश यादव, हे. का. धीरेन्द्र दुबे, चन्द्रशेखर यादव, रामसुधारे, का. राहुल मिश्र, प्रिन्स कुमार, अनुभव यादव, कुन्दन मौर्या, धर्मेन्द्र यादव, शुभम सिंह, एवं महिला कांस्टेबल पूजा राज शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628