बस्ती पुलिस में 43 तबादले
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा चालीस उप निरीक्षकों और तीन महिला उप निरीक्षकों का स्थानान्तरण किया है। स्थानान्तरण में महिला उप निरीक्षक अनीता यादव को कोतवाली बस्ती से थाना हर्रैया, पूजा पासवान को वाल्टरगंज से थाना दुबौलिया और मीना सिंह को महिला थाना से प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी हर्रैया भेजा गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्र को प्रभारी चौकी रखौना थाना लालगंज और रौता चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर थाना परसरामपुर भेजा गया है। चौकी प्रभारी विक्रमजोत मनीष कुमार जायसवाल को गांधी नगर और गनेशपुर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को रौता चौकी प्रभारी बनाया गया है। शहर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राजनाथ प्रसाद एवं विरेन्द्र कुमार को छावनी भेजा गया है। पुरानी बस्ती में तैनात ऋषिदेव प्रसाद को छावनी और दिनेश त्रिपाठी को पैकोलिया भेजा गया है।वाल्टरगंज में तैनात दिलीप कुमार सोनी को हर्रैया एवं जीउत प्रसाद मौर्य को रूधौली भेजा गया है। उप निरीक्षक अवधेश यादव को रूधौली न्यायालय सुरक्षा से थाना दुबौलिया भेजा गया है। रविन्द्र नाथ शर्मा को प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज से दुबौलिया, प्रभारी चौकी रखौना लालगंज ओम प्रकाश मिश्र को चौकी प्रभारी गनेशपुर, प्रभारी चौकी लालगंज विनय प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज और कलवारी में तैनात वीरेन्द्र यादव को छावनी तथा राजीव सिंह को कप्तानगंज से प्रभारी चौकी दक्खिन दरवाजा पुरानी बस्ती भेजा गया है। दुबौलिया में तैनात सुदीप कुमार यादव को पुरानी बस्ती, जयनाथ प्रसाद को मुण्डेरवा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह को कोतवाली और जय किशन को पुरानी बस्ती भेजा गया है। नगर थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को रूधौली और नन्दलाल सरोज को कोतवाली बस्ती भेजा गया है। उप निरीक्षक रामदेव को प्रभारी फुटहिया थाना नगर से थाना सोनहा भेजा गया है। नगर थाने पर तैनात विजय कुमार को वाल्टरगंज और सूर्यभान यादव को लालगंज भेजा गया है। आशुतोष कुमार को हर्रैया से प्रभारी चौकी लालगंज बनाया गया है। अरविन्द कुमार यादव को परसरामपुर से शहर कोतवाली बस्ती भेजा गया है। तबादले के क्रम में थाना छावनी से सिराज वारसी और थाना गौर से अमित कुमार सिंह को थाना नगर भेजा गया है। प्रभारी चौकी दक्खिन दरवाजा पुरानी बस्ती उप निरीक्षक राकेश कुमार को थाना सोनहा, शंकर शरण पाण्डेय को मुण्डेरवा से दुबौलिया, विजय कुमार गौतम को सोनहा से लालगंज एवं सुनील कुमार सिंह प्रभारी चौकी टाण्डा खुर्द थाना कलवारी से थाना रूधौली भेजा गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी थाना दुबौलिया से पैकोलिया, और सुरेश यादव को दुबौलिया से प्रभारी चौकी टाण्डा खुर्द थाना कलवारी भेजा गया है। सुभाष यादव को नगर से छावनी, राम वशिष्ठ को छावनी से कलवारी, शम्भूराम को छावनी से सोनहा और राजेश कुमार दूबे को पैकोलिया से थाना रूधौली भेजा गया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628