एफआरयू में शुरू होगा मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम, यूपी में बस्ती व वाराणसी का चयन, प्रसव बाद तत्काल होगी आनलाइन फीडिंग

                           (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । जिला महिला अस्पताल व जिले की तीन सीएचसी हर्रैया, रुधौली व भानपुर की फस्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) में जल्द ही मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (एमआईएस) लागू होगा। प्रदेश के सभी जिलों में यह योजना लागू की जानी है।

 बस्ती व वाराणसी जिले के सभी एफआरयू को पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित किया गया है। यहां तैनात चिकित्सकों व स्टॉफ नर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रसव के उपरांत तत्काल उसकी ऑनलाइन फीडिंग कराई जाएगी। स्टेट पर बैठे लोग इसकी मॉनीटरिंग करेंगे। प्रसव संबंधित वहां मौजूद कमियों में सुधार कराया जाएगा। यह व्यवस्था लागू होने के बाद सभी एफआरयू सीधे स्टेट से जुड़ जाएंगे।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत बस्ती का चयन किया गया है। यहां संचालित चारो एफआरयू में एमआईएस सिस्टम लागू किया जाना है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद एफआरयू के काम में काफी पारदर्शिता आएगी। वहां की कमियों में सुधार कराके गर्भवती को और बेहतर सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के मातृ सलाहकार राजकुमार ने बताया कि मंगलवार को रुधौली में इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद स्टॉफ नर्स द्वारा द्वारा प्रसव की इंट्री की जानी है। इससे संबंधित प्रशिक्षण राज्य स्तर से आए यूनिसेफ की टीम द्वारा स्वास्थ्य इकाई के सभी चिकित्सकों व स्टॉफ नर्स को दिया जा रहा है।
स्टेट प्रतिनिधि के रूप में डॉ. प्रशांत, डॉ. श्वेताभ और मंडलीय पर्यवेक्षक यूनिसेफ सुरेंद्र शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रुधौली में प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके चौधरी, बीपीएम उमेश तथा प्रसव कक्ष में कार्यरत सभी एएनएम ने प्रतिभाग किया ।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम