जबरन उठा ले जाने व मारपीट में एक गिरफ्तार
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । करीब डेढ़ माह पूर्व पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर स्थानीय पुरानी थाना क्षेत्र के मेहतर टोला निवासी अली अहमद पुत्र साकिर अली को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर उठा ले जाने और मारने पीटने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती बृजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में उनि. राकेश कुमार द्वारा उक्त मामले में थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत मुअसं. 224 / 2021 धारा 147, 323, 342, 504, 506, 384 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रिन्स उर्फ अफजरुल हक पुत्र मजहर आजाद निवासी मोहल्ला चिकवा टोला थाना पुरानी जनपद बस्ती को रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सागर अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि. राकेश कुमार, का. कमलेश यादव एवं अभिनव रावत शामिल रहे। 25 / 26 जुलाई की उक्त घटना में चार अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें चार लोगों प्रिन्स उर्फ अफजरुल हक पुत्र मजहर आजाद निवासी चिकवा टोला पुरानी बस्ती, नसीम पुत्र मुल्ला निवासी मेहतर टोला पुरानी बस्ती, आरिफ पुत्र अज्ञात मोहल्ला मेहतर टोला एवं रंजीत चौराहा कोतवाली निवासी मोनू राजपूत पुत्र अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628