इस वर्ष राजकीय इण्टर कॉलेज में होगी भव्य रामलीला
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । सनातन धर्मी संस्था एवं श्रीरामलीला आयोजन समिति बस्ती द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष रामलीला सत्रह अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक होगी। भक्तजनों और श्रद्धालुओं की अगाध श्रद्धा को दृष्टिगत इसबार यह आयोजन स्थानीय राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में किया जा रहा है। यह पूरी तरह नि:शुल्क है।
श्रीरामलीला आयोजन समिति के सक्रिय कार्यकर्ता भृगुनाथ त्रिपाठी 'पंकज' ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि हम सब अवध प्रांत के वासी हैं। यह प्रभु कृपा ही है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण में सहायक पुण्य भूमि मखौड़ा व गुरु वशिष्ठ की इस तपोभूमि वशिष्ठनगर (बस्ती) में जन्म लेने का हमें अवसर मिला है। इसलिए हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम प्रभु श्री राम की जीवन लीला और उनके उत्तम चरित्र को पूरी आस्था और विश्वास के साथ जन जन तक पहुंचाकर हम सबके अंदर बसे राम को जागृत करें।सनातनधर्मी संस्था के मुख्य कार्यकर्ता अखिलेश दूबे ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि अवध प्रांत के प्रमुख त्योहारों, उत्सवों व रामराज्य (ऐसा राज्य जहां किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, सब वेदों में वर्णित बातों को मानने वाले हों, जहाँ सभी जातियों का यथोचित सम्मान हो, जहाँ केवट, निषादराज, भीलनी शबरी, ऋषि-मुनि, अहल्या, वनवासी जातियों आदि किसी से भेदभाव न हो, जहां सभी सभ्य लोग आपस में परस्पर प्रीति करते हों।) को पुनः स्थापित करने में सहयोग करें। इसी कर्तव्यबोध के कारण सनातन धर्म संस्था- बस्ती के संरक्षण में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित 'श्री रामलीला महोत्सव' कार्यक्रम का आयोजन अश्विन शुक्ल द्वादशी से कार्तिक कृष्ण पंचमी सम्वत २०७८ तक (दिनांक 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2021 ई०) तक राजकीय इंटर कालेज बस्ती में रात्रि 7.30 से रात्रि 11.30 बजे तक किया जा रहा है।पंकज त्रिपाठी ने बताया कि रामलीला का मंचन श्री धनुषधारी अवध आदर्श श्री रामलीला मण्डल सेवा समिति श्री अयोध्या धाम के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के कारण सीटों संख्या सीमित है, इसलिए समय से आकर अपना स्थान ग्रहण करना ही श्रेयस्कर है।श्री पंकज ने बताया कि कार्यक्रम में केवल वास्तविक अभिनय होगा, नाच गाना का कार्यक्रम नहीं होगा। यहां मास्क पहन कर ही प्रवेश होगा, बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने सभी आत्मीय जनों से निवेदन किया है कि श्री रामलीला महोत्सव को पूर्व की भांति स्थापित करने की पहल में सप्रेम तन, मन से पूर्ण सहयोग करने की कृपा करें। सभी के सहयोग से कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ेगी। प्रभु श्री राम जगत का कल्याण करें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628