बस्ती में डीएम सौम्या अग्रवाल ने किया रेमण्ड शाप का उद्घाटन
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर की गांधी नगर मार्केट में रेमण्ड शाप का उद्घाटन आज लोकप्रिय जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि शहर में रेमण्ड शोरुम खुलने से लोगों को अपने मनपसंद की चीजें मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि बड़ी बड़ी कम्पनियों के शो रुम आदि खुलना भी विकास की एक कड़ी है। उद्घाटन समारोह में सदर विधायक दयाराम चौधरी भी मौजूद रहे। यह रेमण्ड शाप अरबन बैंक गांधी नगर के बगल में स्थित है।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शोरुम के संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।रेमण्ड के कम्पनी प्रतिनिधि शिखर ने बताया कि इस शोरुम में शूटिंग शर्टिंग के कपड़े और रेडीमेड शर्ट पैन्ट के साथ साथ ग्राहकों की सुविधा के लिए अच्छी सिलाई की भी सुविधा दी गई है। बस्ती जिले में यह एकमात्र रेमण्ड शाप है, जहां ग्राहकों को एकसाथ कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।इस मौके पर राम मनोहर अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अच्युत अग्रवाल और सागर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल सहित सभी आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विमल गोयल, संजय गाडिया, प्रमोद गाडिया, गोपाल मोदी, प्रहलाद मोदी, आमोद उपाध्याय, ऐश्वर्य मणि त्रिपाठी एवं छम्मन दास लखमानी सहित शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628