डीएम ने दिये गौशालाओं की कमियों को दूर करने के कड़े निर्देश
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने गोवंश पशु आश्रय स्थलों की दुर्व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए पशुपालन विभाग को निर्देशित किया है कि सभी पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करें तथा वहां पाई गई कमियों को दूर कराएं। वे किसी प्रकार की कमी की सूचना मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अवश्य दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रत्येक गौशाला का एक प्रशासनिक अधिकारी एक पशु चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम निरीक्षण कर 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने रमना तौफीर क्षतिग्रस्त बाउंड्री सही कराने के लिए जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 16 सितंबर से 30 सितंबर तक एक पखवाड़े आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान संचालित किया जा रहा है। मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। सभी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा सीडीपीओ इस ग्रुप को देख कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें और किसी प्रकार की कमी को तत्काल दूर कराएं। उन्होंने कहा है कि शासन से 66000 परिवारों की लिस्ट प्राप्त हुई है। सुनिश्चित करें कि प्रत्येक परिवार में एक गोल्डन कार्ड अवश्य बन जाए। एएनएम, आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास लक्ष्य परिवारों की सूची अवश्य उपलब्ध करा दी जाए ताकि वी एल ई जब गांव में जाएं तो लाभार्थी उन्हें उपलब्ध हो सके। उन्होंने असंतोष व्यक्त किया कि पिछले 3 वर्षों में मात्र 20þ लोगों के गोल्डन कार्ड बने हैं जिसके कारण जनपद डी श्रेणी में चल रहा है। उन्होंने इस पर सुधार करने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने सरकारी कार्यालयों पर विद्युत बकाया की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने बड़े बकायेदारों में शिक्षा, जल निगम, पंचायती राज, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों को विशेष रूचि लेकर भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। विशेष रुप से उन्होंने बेसिक शिक्षा तथा पंचायती राज विभाग निर्देश दिया है कि दोनों विभाग मिलान करके बिजली बिल भुगतान करेंगे ताकि डुप्लीकेसी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण सत्र में उन को अनिवार्य रूप से या बताया जाए इस सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल एवं गांव में स्थित अन्य सरकारी भवनों का बिजली बिल का भुगतान अब ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों द्वारा लगवाए गए स्ट्रीट लाइट के बिलों का भुगतान भी ग्राम पंचायत बिजली विभाग को करें। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि वे जनपद में स्थापित सभी ऑक्सीजन प्लांट को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था करें। आने वाले दिनों में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सारे ऑक्सीजन प्लांट का एक साथ शुभारंभ किया जाएगा। ऐसे मौके पर सभी ऑक्सीजन प्लांट संचालित होने चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता संतोष कुमार को भी निर्देश दिया कि सभी 5 आक्सीजन प्लांट को विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने सीएमओ, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बीएसए और डीआईओएस को निर्देश दिया है कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र बच्चियों अभियान चलाकर इस योजना में फार्म भरवाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा है कि प्रत्येक ब्लॉक से 1-1 हजार फार्म भरवाए जाएंगे। पिछले दिनों संचालित अभियान में मात्र 2417 नए आवेदन प्राप्त होने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया अभियान चलाकर इसमें पात्र कन्याओं को लाभ दिलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने 654 लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने जल निगम विभाग को निर्देश दिया है कि शेष 74 ग्राम पंचायतों ने पेयजल परियोजना के लिए डीपीआर 1 सप्ताह में तैयार कर भिजवाने का निर्देश दिया है। अभी तक 185 में 111 गांव का डीपीआर तैयार हुआ है। अमृत योजना की समीक्षा करके उन्होंने कहा कि सभी पांच पार्क के कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि संपर्क मार्ग के लिए आवश्यक जमीन का संबंधित काश्तकार से शीघ्र बैनामा कराएं ताकि उसके निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके।जिलाधिकारी ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश दिए हैं कि पक्के कार्यों का मौके पर न पाया जाना गंभीरता से लिया जाएगा। सभी खंड विकास अधिकारी इसका भुगतान किए जाने से पूर्व स्वयं मौका मुआयना करेंगे। यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाएगी तो संबंधित दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, सीएमओ डॉ अनूप कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार गौतम, विद्युत के हेमंत सिंह, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम एके सिंह, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर/बीडीओ नीरज प्रसाद पटेल, उदय प्रकाश पासवान, संदीप वर्मा, डॉ राजेश कुमार, सावित्री देवी, पूजा पाल, बीना सिंह तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628