डीएम - एसपी ने दिया निर्देश : बीट पुलिस के सम्पर्क में रहें कानूनगो लेखपाल
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कोतवाली बस्ती में थाना दिवस के अवसर पर निर्देश दिया है कि सभी कानूनगो एंव लेखपाल अपने क्षेत्र के महिला बीट आफीसर तथा बीट पुलिस कर्मचारी का मोबाइल नम्बर सेव रखे तथा निरन्तर संवाद करते रहे ताकि क्षेत्र की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण में आसानी हो।
जिलाधिकारी ने थाना दिवस में उपस्थित लेखपालों से उनके हल्के के बीट सिपाही का नाम जानना चाहा, जिसे वे नही बता पाये। उन्होने कहा कि भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिए राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जायेंगी तथा दोनों पक्षों को सुन कर विवाद की निस्तारण करायेगी। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने भाईयों के बीच मकान एंव भूमि विवादों के दो प्रकरण की सुनवाई किया। मकान के प्रकरण में दोनों अधिकारियों ने सच्चाई जानने के लिए दोनो भाईयों की वृद्ध माता जी को बुलाकर बातचीत किया। माता जी ने बताया कि उन्होने किसी एक को घर नही दिया है बल्कि दोनों भाई को मकान का आधा-आधा हिस्सा दिया है।उन्होंने निर्देश दिया कि टीम मौके पर जाकर आपसी सुलह-समझौते से प्रकरण का निस्तारण करायेंगी। यदि दोनों पक्ष समझौता नही मानते है, तो वे सिविल कोर्ट से वाद का निस्तारण कराये। इस दौरान तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप तथा कोतवाल शिवाकान्त मिश्रा, कानूनगो, लेखपाल एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628