SKN. जिले में फिर मिले दो कोरोना मरीज

                           (रीतेश श्रीवास्तव) 

 संतकबीरनगर (उ.प्र.) । करीब एक माह बाद संतकबीरनगर जिले में फिर दो कोरोना मरीज मिले हैं । पिछले तीन दिनों में यहां दो कोरोना मरीज मिलने के बाद सेहत महकमा सतर्क हो गया है। इन दोनों का जिले से बाहर इलाज चल रहा है। जिले में ट्रिपल टी ( टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट) की नीति जारी है। कोविड केस शून्य के बाद भी टीकाकरण के साथ ही सैम्पलिंग भी चल रही है। प्रतिदिन 1500 से अधिक कोरोना सैम्पल की जांच की जा रही है।

सीएमओ डाॅ. इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की सरकार की नीति जिला स्तर पर मुस्तैदी से लागू है। जनपद में पिछले तीन दिनों में दो कोरोना रोगी सामने आए हैं। इसलिए एहतियात बरतने की जरुरत है। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो रहा है। ऐसे में सभी लोगों से अपील है कि कोविड को हल्के में न लें और पूरी तरह से मुस्तैद रहें। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मास्क का अनिवार्य उपयोग, हाथ की स्वच्छता, शारीरिक दूरी और बंद स्थानों के उचित वेंटिलेशन का ख्याल रखें।
सीएमओ ने कहा कि लक्षण दिखने पर सम्बन्धित केन्द्र पर जाकर कोविड की जांच जरुर करवा लें। जनपद के लोग मास्क  अपनी एक आवश्यक जरुरत में शामिल करें। हमेशा हाथ धोते रहें । यह आदत केवल कोरोना से ही नहीं बचाएगी बल्कि अन्य संक्रामक रोगों से भी बचाएगी। लोगों से यह अनुरोध है कि वह इसे अपनी आदत में शामिल कर लें। यह उनके साथ ही उनके परिवार के लोगों के लिए भी हितकर है।

टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर लगवाएं टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस. रहमान ने कहा है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर टीका लगवाएं। जनपद में पांच लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करके उन्हें प्रतिरक्षित किया जा चुका है। इसमें से करीब 4.68 लाख प्रथम डोज का टीका लगा है। वहीं 67927 लोगों को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। इस प्रकार करीब 5.36 लाख लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। जिन लोगों को कोविड का टीका लगा है वह भी मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

       ➖   ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत