ह्यूमन सेफ फाउंडेशन ने पत्रकारों को किया सम्मानित
(घनश्याम मौर्य) बस्ती (उ.प्र.) । ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन की ओर से राजकीय इण्टर कालेज के निकट स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना संकट काल के दौरान लोगों की सेवा, जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करने वाले पत्रकारोें को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मान से समाज के लिये बेहतर कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। यह आयोजन निश्चित रूप से अनुकरणीय है। विशिष्ट अतिथि आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट एक बुरा दौर था जिसमें सबने किसी न किसी को खोया है। हमें इससे भविष्य के लिये सबक लेना होगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार ने कोरोना संकट के दौरान ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन से जुड़े लोगोें ने अपनी और परिवार के जान की परवाह न करते हुये जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि समाज में संकट तो आते रहेंगे किन्तु फाउ...