नेशनल फर्टिलाइजर ने जिला चिकित्सालय को समारोह पूर्वक सौंपे मेडिकल इक्विपमेंट

 

                           (घनश्याम मौर्य) 

 बस्ती (उ.प्र.) । नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने जिला चिकित्सालय बस्ती में सी. एस. आर. के अन्तर्गत मेडिकल इक्विपमेंट प्रदान किया। इस मौके अधिकारियों की मौजूदगी में हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में कम्पनी की तरफ से सर्जिकल माइक्रोस्कोप (आप्थैलमिक शल्य चिकित्सा के लिए) और आप्थेलमिक अल्ट्रासाउंड स्कैनर उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक एनएफएल सी. आर. लाखे, राज्य प्रबंधक एनएफएल वी. के. यादव, मुख्य प्रबन्धक एनएफएल बदन सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी गोरखपुर आर. के. द्विवेदी, लेखा प्रतिनिधि अमन जैसवाल, पुष्कर शर्मा एवं जिला चिकित्सालय के एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. साकिब सुहैल , डॉ. सलीम, डॉ. राम प्रकाश सहित अन्य मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अधिकारियों के स्वागत एवं परिचय से राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।
आंचलिक प्रबंधक सीआर लाखे ने कम्पनी के सामाजिक दायित्व एवं विजन के बारे में बताया। उन्होंने कम्पनी के सी.एस.आर. कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की।
राज्य प्रबंधक वीके यादव ने कम्पनी के द्वारा की गई सीएसआर कार्यक्रमों के बारे में बताया एवं बदन सिंह ने जोन में हुई सीएसआर के बारे में अवगत कराया । डॉ. आलोक वर्मा ने कम्पनी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं कम्पनी द्वारा दिए गए इक्विपमेंट से होने वाले लाभ के बारे मे बताया।

अन्त में क्षेत्रीय प्रभारी राजेश कुमार द्विवेदी ने सबको धन्यवाद देकर किया कार्यक्रम का समापन किया।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत