लखीमपुर काण्ड : किसानों की मौत से उबाल

                         (संजीव पाण्डेय) 

 लखनऊ । प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का विरोध करने जुटे किसानों पर ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी जिसके बाद वहां भारी बवाल और हंगामा हुआ है। घटना तिकुनिया इलाके की है जहां आरोप है कि कार चालक ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और कई किसान बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने वहां तीन गाड़ियों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में चार किसान और चार बीजेपी कार्यकर्ता हैं।

हालात बिगड़ने पर मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ ने एडीजी एल ओ प्रशांत को मौके पर लखीमपुर खीरी भेजा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पैतृक गांव के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए उनके बेटे आशीष मिश्रा जा रहे थे इसी दौरान विरोध कर रहे किसानों से उनकी झड़प हो गई।इसी बहस के दौरान जब वो वहां से जा रहे थे तो उनकी गाड़ी की टक्कर से कुछ किसान घायल हो गए। इससे गुस्साए अन्य किसानों ने सांसद पुत्र की गाड़ी समेत दो अन्य वाहनों में आग लगा दी।
वहीं इस बवाल को लेकर लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत ने कहा कि इस घटना में अब तक दो लोगों के मारे जाने की सूचना है और मौके पर लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह कैंप कर रही है। वहां आसपास के थानों से भी फोर्स बुलाई गई है।
दरअसल लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आयोजित होने वाले कुश्ती कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पहुंचने से पहले किसान, कृषि कानून के विरोध में काला झंडा दिखा रहे थे, इसी दौरान बीजेपी नेता के पुत्र से झड़प हो गई। बीजेपी नेताओं पर गाड़ी किसानों के ऊपर चढ़ाने का आरोप है।
हालांकि जहां अधिकारी सिर्फ दो मौत होने का दावा कर रहे हैं वहीं भारतीय किसान यूनियन ने बयान जारी कर कहा है कि मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंद दिया जिसमें कई किसानों की मौत हो गई। किसान नेता राकेश टिकैत भी लखीमपुर खीरी के लिए निकल गए हैं।

किसानों पर हुए इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उत्तर प्रदेश दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो यूपी में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम