डॉ. वीके वर्मा को युग काव्य प्रणेता सम्मान
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी एवं कवि, साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा को कबीर संस्थान अयोध्या द्वारा युग काव्य प्रणेता सम्मान से सम्मानित किया गया। डा. वर्मा को मिले इस सम्मान पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाण-पत्र, अंगवस्त्र भेंट किया गया।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा कुशल चिकित्सक होने के साथ ही संवेदनशील नागरिक हैं और कोरोना काल में उन्होने मरीजों की सेवा के साथ ही प्रतिदिन कोरोना पर काव्य सृजन कर लोगों को खतरोें से सचेत किया। वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा गौतम बुद्ध पर प्रबन्ध काव्य का सृजन कर रहे हैं। इसका शीघ्र प्रकाशन होगा। डा. वी.के. वर्मा को कबीर संस्थान अयोध्या द्वारा युग काव्य प्रणेता सम्मान से सम्मानित किये जाने पर प्रमुख अधीक्षक डा. आलोक वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसेन, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा. सी.के. वर्मा, डा. राकेशमणि त्रिपाठी, डा. ए.के. कुशवाहा, डा. सतीश चौधरी, डा. जुनैद अहमद, विनय कुमार श्रीवास्तव, श्याम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश धर द्विवेदी, आशुतोष नारायण मिश्र, चन्द्रबली मिश्र, पेशकार मिश्र आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628