ह्यूमन सेफ फाउंडेशन ने पत्रकारों को किया सम्मानित
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन की ओर से राजकीय इण्टर कालेज के निकट स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना संकट काल के दौरान लोगों की सेवा, जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करने वाले पत्रकारोें को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मान से समाज के लिये बेहतर कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। यह आयोजन निश्चित रूप से अनुकरणीय है।विशिष्ट अतिथि आयुष विभाग के चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट एक बुरा दौर था जिसमें सबने किसी न किसी को खोया है। हमें इससे भविष्य के लिये सबक लेना होगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विवेक कुमार ने कोरोना संकट के दौरान ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन से जुड़े लोगोें ने अपनी और परिवार के जान की परवाह न करते हुये जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है।ह्यूमन सेफ लाइफ फाउन्डेशन अध्यक्ष एल.के. पाण्डेय ने कहा कि समाज में संकट तो आते रहेंगे किन्तु फाउन्डेशन के लोगोें ने इसे सीमित संसाधनों में चुनौती के रूप में लिया और जितना संभव हुआ जरूरतमंदों की मदद के साथ ही विषम परिस्थिति में लोगों को जागरूक किया गया।फाउन्डेशन के प्रदेश सचिव अपूर्व शुक्ल ने कहा कि बस्ती समेत प्रदेश के अनेक जनपदों में फाउन्डेशन ने संकट में सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला सचिव सन्तोष सिंह ने कहा कि पूरी दुनियां जिस समय डर के साये में थी फाउन्डेशन ने उस भय को कम करने की कोशिश की।फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि यदि इच्छा शक्ति प्रबल हो तो हर विपरीत परिस्थितियों का सामना किया जा सकता है। फूल की इच्छा हो तो कांटों का दामन थामना ही होगा।सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 85 चयनित लोगों को सम्मानित किया गया।जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया है उनमें विनोद उपाध्याय, जयंत मिश्र, प्रदीप पांडेय, महेन्द्र तिवारी, विवेक गुप्ता, रमेश मिश्र, रजनीश तिवारी, राकेश गिरी, अंकुर श्रीवास्तव, हरिओम प्रकाश, हिफजुर रहमान, वशिष्ठ पांडेय, अनुराग श्रीवास्तव, धनंजय श्रीवास्तव, अमर वर्मा, आरपी रावत, राहिल खान सहित तमाम पत्रकार सम्मानित हुए।इस दौरान मुख्य रूप से रजत सरकारी, प्रतीक भाटिया, पवन चौधरी, रणविजय सिंह, नवीन पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, रीता पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, सचिन चौरसिया, ऋृतुराज पाण्डेय, सिम्मी भाटिया, नीलम मिश्रा, शबीहा खातून, शबाना के साथ ही बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628