बस्ती : एपीएन के ग्राउंड में शुरु हुआ दीपावली मेला
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । स्वनिधि दीपोत्सव मेले की शुरुआत आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की रचना आओ फिर से दिया और दुर्गा स्तुति के साथ स्थानीय अम्बिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के परिसर में की गई।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को कवि सम्मेलन, फैशन शो (दादा, दादी रैम्प वाक), लोक नृत्य/गायन के कार्यक्रम होंगे। 30 अक्टूबर को फैशन शो, मिस बस्ती (ब्राइडल), मिस्टर बस्ती, खादी तथा मिस बस्ती खादी, मेरी जिन्दगी फिमेल राकबैण्ड कार्यक्रम होगा।इस दीपावली मेले में 31 अक्टूबर को फैन्सी ड्रेस कम्पटीशन, लोक नृत्य, लोक गायन एंव भोजपुरी नाइट में भोजपुरी कलाकार सुरेश कुशवाहा का कार्यक्रम होगा। 01 नवम्बर को मतदाता जागरूकता, रासलीला एंव बृज की होली कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि ये सभी कार्यक्रम सायं 07.00 बजे से 10.00 बजे तक सम्पन्न होंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें दो नवम्बर को बालीबुड नाइट में जोया अफरोज तथा तीन नवम्बर को मोनिका बेदी कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। दो नवम्बर को कत्थक तथा शिव तांडव एंव तीन नवम्बर को मयूर नृत्य एवं फूलों की होली मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा।डीएम सौम्या अग्रवाल ने कहा कि शासन के निर्देश पर इस मेले का आयोजन 03 नवम्बर तक किया जायेगा, परन्तु जन सामान्य के उत्साह एवं छोटे दुकानदारों के हित को ध्यान में रखते हुए मेला 20 नवम्बर तक आयोजित होगा। इसका उद्देश्य छोटे दुकानदारों को अपना उत्पाद बेचने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। इसके लिए नगर पालिका बस्ती तथा नगर पंचायत के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक स्ट्रीट वेण्डर का स्टाल मेले में लगवाये। उन्होने बताया कि मेले में कुल 150 स्टाल लगाये जा रहे है, जिसमें से 50 शासकीय विभागों के होंगे, जो निःशुल्क होंगे।उन्होंने बताया कि मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एमएसएमई, ओडीओपी, डूडा, एनआरएलएम, खादी ग्रामोद्योग, मिशन शक्ति, आजादी का अमृत महोत्सव, चौरी-चौरा शताब्दी समारोह एंव अन्य विभागों की कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगायी जायेंगी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के साढे चार साल की उपलब्धियों का सजीव प्रसारण किया जायेगा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628