खेलकूद प्रतियोगिता से बढ़ता है साहचर्य : कुलदीप सिंह
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को कम्पोजिट विद्यालय सिकटिहवा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में किया गया। मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण करके जिला प्रशिक्षण कमिश्नर स्काउट कुलदीप सिंह ने कार्यक्रम का शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में आपसी साहचर्य की भावना बढ़ती है।
प्राथमिक वर्ग 50 मीटर, 100 मीटर में सिकटिहवा प्रथम जूनियर वर्ग - 200 मीटर, 400 मीटर में महुलानी प्रथम, खो - खो में सिकटिहवा प्रथम महुलानी द्वितीय कब्बडी सिकटिहवा प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर सूर्य नारायण सिंह, सरवर जमाल एवं संजय सिंह ने भी अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में ब्लाक व्यायाम शिक्षक रमेश कुमार चौरसिया, रितेश कुमार श्रीवास्तव, रुशिलादिवाकर, प्रतिभा, घनश्याम, जय किशन सिंह, राजेश कुमार चौधरी, राकेश कुमार वर्मा, राममूर्ति चौधरी, दिनेश कुमार मिश्र, दिलीप कुमार, रामनयन, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, विजय कान्त आदि की सहभागिता रही।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628