होपवेल हास्पिटल में हार्ट के लिए फ्री हेल्थ कैम्प
(घनश्याम मौर्य)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय शहर के मालवीय रोड बैरिहवां में होपवेल हास्पिटल में कल दस अक्टूबर को दस बजे नि:शुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें हृदय रोग की जाँच की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए हास्पिटल के चेयरमैन अनूप खरे ने बताया कि 10 तारीख को प्रातः 10 बजे निशुल्क हृदय रोग की जाँच लखनऊ के डिवाइन हॉस्पिटल के डॉ पंकज कुमार सहित पूरी टीम बस्ती जनपद की जनता की सेवा में उपलब्ध रहेगी। अनूप खरे ने बताया कि हजारों रुपए खर्च कर लखनऊ में जांच इत्यादि कराने जाते हैं एवं ओपीडी का भी भारी भरकम पैसा भी देना पड़ता है। यहां मात्र ₹100 के रजिस्ट्रेशन शुल्क में सभी प्रकार की जांच और ओपीडी फ्री मिलेगी। उन्होंने कल सुबह 10 बजे अस्पताल पहुंचकर अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628