बस्ती : ब्लॉक रोड के फरार अभियुक्त पर 25 हजार का ईनाम

 

                          (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । शहर के रौतापार ब्लॉक रोड पर गत बरसाती की दुकान पर बीस नवम्बर शनिवार को मामूली बात पर हुई मारपीट में एक युवक की जान चली जाने के मामले में फरार चल रहे एक युवक पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पचीस हजार रु. का ईनाम घोषित किया है। इस घटना में रौता निवासी राजेन्द्र बढ़ई पुत्र सुभावन की मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले में 304 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया है। एक वांछित सायम पुत्र हरि प्रसाद चौधरी को पुलिस ने दूसरे ही दिन पटेल चौक से हरदिया रोड पर गिरफ्तार किया था। इसका बड़ा भाई सौम्य चौधरी अभी फरार चल रहा है।

 पुलिस अधीक्षक  आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में पुलिस रेगुलेशन के प्रस्तर 464 (क) में निहित प्राविधानों के अनुसार थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुअसं. 410 /2021 धारा 304 भादसं. में वांछित अभियुक्त सौम्य चौधरी पुत्र हरीप्रसाद चौधरी निवासी रौतापार, ब्लाक रोड थाना कोतवाली जनपद बस्ती की गिरफ्तारी न होने के कारण इसे बंदी बनाने या उसके द्वारा बन्दीकरण का विरोध किए जाने पर आवश्यक शक्ति का प्रयोग करके, जो बन्दी बनाएगा या करवायेगा अथवा बन्दी बनाने के लिए सही सूचना देगा, उसे आवश्यक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। अभियुक्त सौम्य चौधरी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस रेगुलेशन के उपरोक्त प्रस्तर में निहित प्रावधानों के अंतर्गत गिरफ्तारी हेतु अभियुक्त पर रुपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि घोषित पुरस्कार की धनराशि संतुष्ट होने पर ही बजट सीमा के अंदर प्रदान की जाएगी । यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अपराधी यदि मुठभेड़ में मारा जाता है, तो ऐसी दशा में जाँच कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही पुरस्कार स्वीकृत किया जाएगा।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत