बस्ती : ब्लॉक रोड पर युवक की हत्या के मामले में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में ब्लॉक रोड पर गत बीस नवम्बर शनिवार को बरसाती किराना की दुकान पर हुई मारपीट में युवक की मौत हो जाने के मामले में एक फरार युवक को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। कल ही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इसके ऊपर पचीस हजार का ईनाम रखा था। मामले में 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है और छोटा भाई पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय एवं पुलिस टीम द्वारा चौकी रौता थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक रोड पर आपसी कहा-सुनी के दौरान मारपीट में हुई युवक की हत्या के सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुअसं. 410 / 2021 धारा 304 भादसं. से सम्बंधित रुपये 25,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त सौम्य चौधरी पुत्र हरी प्रसाद चौधरी निवासी रौतापार ब्लाक रोड़ थाना कोतवाली जनपद बस्ती को आज दिन में करीब 12:30 बजे रोड़वेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर न्यायलय बस्ती भेज दिया गया।उक्त घटना में राजेन्द्र शर्मा पुत्र सुभावन शर्मा निवासी रौतापार ब्लॉक रोड थाना कोतवाली उम्र करीब 22 वर्ष प्रतिदिन की भांति किराना का सामान लेने हेतु सायम चौधरी पुत्र हरी प्रसाद चौधरी के ब्लॉक रोड पर स्थित किराना स्टोर की दूकान पर गया था जहाँ राजेन्द्र शर्मा व सायम चौधरी के बीच कुछ आपसी कहा-सुनी हो गई और उसी दौरान सायम चौधरी व सौम्य चौधरी ने राजेन्द्र शर्मा के सिर पर डंडे से मार दिया जिसके पश्चात राजेन्द्र शर्मा को दवा-इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय, हेका. धीरेन्द्र राय, का. अखिलेश यादव एवं रि. का. शुभम चौबे शामिल रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628