बस्ती : जिला चिकित्सालय में 3 दिन दिव्यांगों का नि:शुल्क आपरेशन
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जनपद में शल्य चिकित्सा योजना 2021 - 2022 के अन्तर्गत तीन दिन दिव्यांगों की नि:शुल्क सर्जरी जिला चिकित्सालय में की जाएगी। यह सर्जरी 29 एवं 30 नवम्बर तथा एक दिसम्बर को की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक दिव्यांगजन अनूप सिंह ने बताया कि उक्त योजना में शून्य से तीस वर्ष तक के दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। जिनका पैर पोलियो या अन्य कारण से टेढा़ हो गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन जिनकी उम्र 0-30 वर्ष हो, जिला चिकित्सालय में कमरा नं.36 (जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र) में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628