बस्ती : सांसद खेल महाकुम्भ में शामिल होंगे 45000 प्रतिभागी : हरीश द्विवेदी

 

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.) । सांसद खेल महाकुंभ बस्ती का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेरह नवम्बर को अमर शहीद सत्यवान सिंह रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में करेंगे। इसके बाद वह शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। सभा स्थल पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। यह खेल महाकुम्भ इक्कीस नवम्बर तक चलेगा और समापन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। इसमें 45000 युवा प्रतिभाग करेंगे।

यह जानकारी सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सर्किट हाउस में पत्रकारों बातचीत करते हुए दी। सांसद ने कहा कि जिले की ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए सांसद खेल महाकुंभ एक बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में सभी सांसदों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन करना है। बस्ती से इसकी शुरुआत हो चुकी है। आयोजन की सफलता के लिए संरक्षक मंडल का गठन किया गया है। इसमें कमिश्नर, आइजी, डीएम और एसपी शामिल हैं। इसके अलावा वर्किंग कमेटी भी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारी एक माह से चल रही है जो अब अंतिम दौर में है।
सांसद ने दावा किया कि शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में आयोजित सभा में एक लाख लोग शामिल होंगे। 13 से 21 नवंबर तक स्टेडियम में होने वाले सांसद खेल महाकुंभ में कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं। इसका समापन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। हरीश द्विवेदी ने कहा कि खेल मंत्रालय की टीम बस्ती आकर प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें अवसर प्रदान करेगी। सभी खेल सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगे। इसके बाद निबंध, चित्रकला, गीत, नाटक, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अब तक कुल 45 हजार प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन खेल महाकुंभ के लिए हो चुका है।
सांसद ने कहा कि पुलिस लाइन से लेकर स्टेडियम तक सड़क किनारे 20 से 25 मंच बनाए जाएंगे जिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समाज को संदेश दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद ने एक अच्छी सोच के साथ इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है। खेल प्रतियोगिताएं पारदर्शी होंगी। खेल विभाग के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के खेल शिक्षक भी रेफरी की भूमिका में होंगे।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम