बस्ती : 70 विद्यालयों में छात्रों को बता रहे तम्बाकू से होने वाले नुकसान

 

                       (संजीव पाण्डेय) 

 छात्रों को बता रहे तंबाकू व ध्रूमपान से होने वाले नुकसान, जिले के 70 विद्यालयों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान, तंबाकू सेवन के आदी बच्चों की कराई जा रही है काउंसिलिंग

बस्ती (उ.प्र.)। विद्यालयों को तंबाकू व ध्रूमपान मुक्त करने के लिए जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के कार्यक्रम प्रबंधक गौरव शुक्ला व स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था होप इनीशिएटिव की मदद से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। टीम विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों को तंबाकू व ध्रूमपान से होने वाले नुकसान के बारे में छात्रों को जागरूक करने के साथ ही तंबाकू का सेवन करने वाले बच्चों व युवाओं को चिन्ह्ति भी कर रही है। ऐसे बच्चों की काउंसिलिंग के साथ तंबाकू छुड़ाने में मददगार औषधि मुहैया कराई जाएंगी। अभियान के लिए जिले के 70 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें परिषदीय, माध्यमिक व डिग्री कॉलेज शामिल हैं।

अभियान के तहत मंगलवार को टीम प्रबंधक राजेश ओझा के नेतृत्व में सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रामपुर पहुंची तथा वहां बच्चों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। बच्चों को तंबाकू व ध्रूमपान से स्वास्थ्य संबंधित होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इसके प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिए इससे संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता, बैनर प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नाटक, समूह चर्चा, विभिन्न गेम व लेखन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। टीम के लोगों को छात्रों को तंबाकू का सेवन और ध्रूमपान न करने व विद्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ भी दिला रहे हैं।
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल ऑफिसर डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि अभियान के लिए 11 कंपोजिट विद्यालय, 20 प्राइवेट जूनियर हाईस्कूल, 12 राजकीय माध्यमिक विद्यालय, 13 निजी माध्यमिक विद्यालय सहित दो दर्जन डिग्री कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज व केंद्रीय विद्यालयों का चयन किया गया है। न्यूनतम 70 विाद्यालयों में जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। डॉ. वर्मा ने बताया कि युवाओं व विशेषकर कम उम्र बच्चों में तंबाकू सेवक की लत से निजात दिलाने के लिए यह विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसमें शिक्षा विभाग का सहयोग मिल रहा है।

       ➖    ➖    ➖    ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत