लावारिस फेंका मिला नवजात शिशु

                          (संजीव पाण्डेय) 

बस्ती (उ.प्र.) । जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में भतरिंहवा गांव के पास कठिनईया नदी के किनारे लावारिश हालत में एक नवजात शिशु नदी किनारे फेंका पाया गया। बच्चा रो रहा था, ग्रामीणों ने राेने की आवाज सुनकर नवजात के पास पहुंचे तो देखा उसकी सांसें चल रही थीं। ग्रामीण उसे नदी किनारे से उठाकर बाहर लाए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची वाल्टर वाल्टरगंज पुलिस ने चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नम्बर पर फोन कर सूचना दी। चाइल्ड लाइन टीम के पहुचने के बाद टीम के सदस्यों की सिपुर्दगी में दिया। इससे पूर्व ग्रामीण महिलाएं नवजात शिशु की देखभाल कर रही थी। पुलिस ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं की मदद से नवजात शिशु को सही सलामत चाइल्डलाइन को सुपुर्द किया गया। इसके पूर्व 21 नवम्बर को दुबौलिया थाना क्षेत्र के मेंघूपुर गांव में गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु फेंका पाया गया था। नवजात का दोनो पैर किसी जानवर ने काटकर जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा नवजात शिशु के मिलने की सूचना दुबौलिया पुलिस को दी गई थी।

ग्रामीण महिलाओं की मदद से नवजात शिशु को गन्ने के खेत से बाहर निकलवा कर पुलिस ने उसकी साफ सफाई कराकर एम्बुलेंस से सीएचसी बहादुरपुर ले जाकर इलाज कराया था। चाइल्ड लाइन को फोन कर सूचना दी थी। चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों के सीएचसी पहुंचने पर नवजात को उनकी सिपुर्दगी में दिया गया था।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत