योगी और अमित शाह ने बस्ती में किया तमाम परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

 

                           (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.) । सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन अवसर पर बस्ती पधारे गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्थानीय केडीसी में जनसभा स्थल पर विकास का पिटारा खोल दिया। इस मौके पर सैंतीस परियोजनाओं का लोकार्पण और बावन का शिलान्यास किया गया है। नवासी परियोजनाओं की कुल लागत 189 करोड़ रु. है। विकास की इस धारा में जिले के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों अभिसिंचित किया गया है। जिससे कोई भी क्षेत्र अछूता न रहे।

 लोकार्पण की परियोजनाएं विस रूधौली 
आज लोकार्पण की गई परियोजनाओं में विधानसभा रुधौली में परियोजना भितेहरा नटाईकला से बढया सरदहा मार्ग लागत रू. 128 लाख, सिहारी खुर्द सम्पर्क मार्ग (पीएमजीएसवाई) से बढया सरदहा मार्ग लागत रू. 99 लाख, कूड़ी नकहा मार्ग से सेहुड़ा कला मार्ग लागत रू. 65 लाख, विकास खण्ड रूधौली में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू. 80 लाख, विकास खण्ड रामनगर में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू. 80 लाख, विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू. 80 लाख तथा कुल लागत रू. 532 लाख का लोकार्पण किया गया। 

विधान सभा बस्ती सदर में पीलीभीत बहराइच बस्ती मार्ग के किमी 391 से 395 तथा 416 से 424 तक विशेष मरम्मत का कार्य लागत रू. 482 लाख, जनपद बस्ती में राजकीय महिला पालीटेक्निक के मुख्य भवन का निर्माण कार्य लागत रू. 1165 लाख, जनपद बस्ती में ड्राइविंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट (डीटीआई) की स्थापना का निर्माण कार्य लागत रू. 452 लाख, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र व्योतहरा बस्ती लागत  2.12 लाख, ग्राम कोइलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण लागत रू. 120 लाख, बाबा भदेश्वरनाथ धाम का पर्यटन विकास कार्य लागत रू. 67 लाख तथा कुल लागत रू. 2499 लाख का लोकार्पण किया गया। विधान सभा कप्तानगंज में जनपद बस्ती से तहसील हर्रैया के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कप्तानगंज में नरायनपुर मीतासोती मार्ग पर मनोरमा नदी हेतु पिपरौला घाट पर सेतु पहुॅच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग लागत रू. 835 लाख, प्रााथमिक स्वास्थ्य केेन्द्र मुसहा बस्ती लागत रू. 138 लाख, जनपद बस्ती में का तिलकपुर शिवमंदिर विकास खण्ड कप्तानगंज का पर्यटन विकास कार्य लागत रू. 51 लाख, श्रीरामजानकी मार्ग से भरपुरवा मार्ग लागत रू. 47 लाख तथा कुल लागत 1071 लाख का लोकार्पण किया गया।

विधान सभा महादेवा में कुसैरा बहादुरपुर मार्ग पर मनोरमा नदी सेतु कचूरे घाट पर सेतु पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग लागत रू. 726 लाख, सोधियाघाट से कंजौरा सम्पर्क मार्ग लागत रू. 76 लाख, ग्राम पंचायत बोदवल बाजार बनकटी में स्थित अति प्राचीन मंदिर हनुमान मंदिर एवं पोखरे के सौंदर्यीकरण का पर्यटन विकास कार्य लागत रू. 82 लाख, विकास खण्ड दुबौलिया में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू. 82 लाख, बस्ती में रा0उ0मा0वि0 कलवारी एहतमाली बहादुरपुर का निर्माण कार्य लागत रू. 69 लाख, जनपद बस्ती में रा0उ0मा0वि0 कुरहापट्टी दरियांव बहादुरपुर का निर्माण कार्य लागत रू. 69 लाख तथा कुल लागत रू. 1104 लाख का लोकार्पण किया गया। विधान सभा हर्रैया में 100 बेड महिला चिकित्सालय बस्ती (मुख्य भवन) लागत रू. 3369 लाख, जनपद बस्ती में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल रामरेखा का पर्यटन विकास का कार्य लागत रू. 90 लाख, महाराजगंज दुबौलिया अशोकपुर मार्ग के किमी 1 से 18 तक चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लागत रू. 1984 लाख, एनएच 28 भदावल से सावित्री सिंह कन्या इण्टर कालेज होते हुए तपसीधाम मन्दिर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लागत रू. 620 लाख, उमरिया खम्हरिया लेपित मार्ग पर किमी 2 से पाण्डेपुरवा (हाही पाण्डेय) गॉव तक लागत रु.103 लाख, राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड का निर्माण लागत रू. 130 लाख, सोधियाघाट से कंजौरा सम्पर्क मार्ग लागत रू. 76 लाख, इमिलिया हरिजन बस्ती से इन्टरलाकिंग रोड से कुर्मी का पुरवा तक सम्पर्क मार्ग लागत रू. 33 लाख, ग्राम टिकरिया से ब्रहम्दत्त सिंह के घर से काली माता के स्थान तक मार्ग लागत रू. 17 लाख, जनपद बस्ती के कसैला बड़वल हर्रैया में तपसी धाम आश्रम का जीर्णोद्वार फेज-1 लागत रू. 387 लाख, जनपद बस्ती में चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग स्थल हनुमान बाग चकोही आश्रम का निर्माण कार्य लागत रू. 133 लाख, जनपद बस्ती के विकास खण्ड विक्रमजोत तहसील हर्रैया के रानीगॉव में स्थित शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य लागत रू. 90 लाख, जनपद बस्ती में पशु चिकित्सालय परसरामपुर के मुख्य भवन का निर्माण कार्य लागत रू. 40 लाख, राम रेखा मंदिर के चहारदिवारी एवं गेट का पर्यटन विकास कार्य लागत रू. 97 लाख, विकास खण्ड परसरामपुर में मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य लागत रू. 80 लाख तथा कुल लागत रु. 7255 लाख का लोकार्पण किया गया।

  परियोजनाओं का शिलान्यास 

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में विधानसभा रुधौली में परियोजना नवसृजित नगर पंचायत भानपुर कस्बा बस्ती के कार्यालय भवन का निर्माण कार्य लागत रू. 213 लाख, पिपरपाती से कुड़िया बाजार होते हुए भितेहरा पिच रोड से पचारी कला तक मार्ग का निर्माण कार्य लागत रू. 192 लाख, विकास खण्ड रूधौली में कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के परिसर में इण्टर स्तर (कक्षा 09 से 12) तक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य लागत रू. 177 लाख, ग्राम कुसमौर सराय मोड़ से कराई में लालबहादुर के घर तक लेपन कार्य लागत रू. 69 लाख, ग्राम सुरूआर खुर्द में रूधौली बखिरा मार्ग से बाधेश्वरी मंदिर तक पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रूू. 60 लाख, ग्राम जमोहत सम्पर्क मार्ग से मिश्रौलिया नहर तक लेपन कार्य लागत रू. 40 लाख, पी0बी0बी0 मार्ग से बैरिहवा सम्पर्क मार्ग लागत रू. 156 लाख, नरखोटिया कांटे खैरा मार्ग के किमी 2 से बाये बनगवा मार्ग से प्राथमिक विद्यालय होते हुए उमरभरिया सम्पर्क मार्ग लागत रू. 151 लाख, रूधौली रौनकला मार्ग से मौलवी के मशीन होते हुए बदकापुरवा एछोटकापुरवा व हरिजन पुरवा का निर्माण कार्य लागत रू. 126 लाख, दुबौलिया सम्पर्क मार्ग लागत रू. 115 लाख, एल0डी0कि0मी0 74 बांये से परसामिश्र भरटोला से हरिजन बस्ती मार्ग लागत रू. 62 लाख, सल्टौआ रूदलापुर मार्ग से परसाकाशी सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लागत रू. 34 लाख तथा कुल लागत 1400 लाख शिलान्यास किया गया।

 विधान सभा बस्ती सदर में सेण्टर आफ एक्सीलेंस बन्जरिया में एडमिनिस्टेटिटिव ब्लाक गेस्ट हाउस निर्माण कार्य लागत रू. 492 लाख, जनपद बस्ती के जिला कारागार में टाईप-2 का 12 नग आवास का निर्माण कार्य लागत रू. 197 लाख, जनपद बस्ती में कजरीकुण्ड हल्लौनगर एवं सुरूवारकला के आरसीसी पोलयुक्त लागत रू. 102 लाख, जिला कारागार में टाईप-4 का 01 नग आवास का निर्माण कार्य लागत  रु. 54 लाख, जिला कारागार में ट्यूबवेल एवं पम्प रूम का निर्माण कार्य लागत रू. 27 लाख, जिला कारागार में 02 नग गोदाम का निर्माण कार्य लागत रू. 26 लाख, जिला कारागार में सिंगल सिट सेल (04 नग) और किचन का निर्माण कार्य लागत रू. 22 लाख, जिला कारागार में पी0ए0सी0 भवन का निर्माण कार्य लागत रु. 21 लाख, कजरीकुण्ड में सामुदायिक कीटपालन भवनों का निर्माण कार्य लागत रू. 14 लाख, गोटवा रैकवार से जलोट पुरया होते हुए समयमाता मंदिर तक सम्पर्क मार्ग लागत रू. 109 लाख, एन0एच0 28 कटया से मरवटिया होते हुए बेलाड़ी सम्पर्क मार्ग से गूमागाड़ मार्ग का निर्माण कार्य लागत रू. 50 लाख तथा कुल लागत रु. 1293 लाख का शिलान्यास किया गया। विधान सभा कप्तानंगंज में दुबौला पचपेड़वा किमी 2 से बुधईपुर से तकियवा से मस्जिदिया चरपुरवा मार्ग लागत रू. 294 लाख, अभयापुर पिच मार्ग से भिरवापुर होते हुए बेलघाट मार्ग लागत रू. 279 लाख, ग्राम कठौतिया सॉवडीह विकास खण्ड गौर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण लागत रू. 120 लाख, विकास खण्ड कप्तानगंज में कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के परिसर में इण्टर स्तर (कक्षा 09 से 12) तक छात्रावास भवनव का निर्माण कार्य लागत रू. 177 लाख, राजकीय पौधशाला जलालाबाद में बाउण्ड्री एवं इण्टरलाकिंग कार्य लागत रू. 226 लाख, राजकीय पशुचिकित्सालय कप्तानगंज लागत रु. 40 लाख तथा कुुल लागत रु. 1137 लाख का शिलान्यास किया गया। विधान सभा महादेवा में राजकीय पशुचिकित्सालय बहादुरपुर लागत रु. 40 लाख, राजकीय पशुचिकित्सालय कुदरहा लागत रू. 40 लाख, विकास खण्ड कुदरहा में कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय के परिसर में इण्टर स्तर (कक्षा 09 से 12) तक छात्रावास भवनव का निर्माण कार्य लागत रू. 177 लाख, पिपरा गौतम सोनिहा मार्ग से रोजिहा चौराहे से जुआजाता तक पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रु. 30 लाख, गायघाट गौरा रोहारी मार्ग से टियुठा प्रा0 वि0 तक पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रू. 24 लाख, रखौरा पिपरा गौतम मार्ग से कडसरी गौतम देवाडीहा ग्राम सभा में पिच रोड का निर्माण कार्य लागत रू. 16 लाख, ग्राम सभा दतुआखोर में परमात्मा के घर से शिव मंदिर तक सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य लागत रू. 14 लाख, ग्राम सभा मथौली में स्थित पोखरा पर छठ घाट पर सीढी निर्माण कार्य लागत रू. 06 लाख, पकड़ी चन्दा तुरकौलिया मार्ग के किमी 03 से मढामझारी से मझौवा सम्पर्क मार्ग 250 मी0 सी0सी0 मार्ग लागत रू. 131 लाख, ग्राम सिरौता विकास खण्ड बनकटी में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण लागत रू. 120 लाख, कप्तानगंज पिपरा गौतम से नवगढ सम्पर्क मार्ग लागत रू. 81 लाख, देईसाड बानपुर मार्ग से गागरगाड़ मार्ग लागत रू. 63 लाख तथा कुल लागत रु. 744 लाख का शिलान्यास किया गया।
विधान सभा हर्रैया में पूरे तिलक से भिठलापुर सम्पर्क मार्ग पर 04 मी0 स्पान की आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण कार्य लागत रू. 19 लाख, परसरामपुर विकास खण्ड के गुदुनूपुर सम्पर्क मार्ग पर 03 मी0 स्पान की आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण कार्य लागत रू. 15 लाख, अमोढ़ा से सकरावल सम्पर्क मार्ग पर 02 मी0 स्पान की आर0सी0सी0 पुलिया का निर्माण कार्य लागत रू. 10 लाख, परसा परसरामपुर से कुसमौर घाट (चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण) का कार्य लागत रू. 853 लाख, परसा परसरामपुर मार्ग किमी0 8 से जमुनहवा बेलभरिया सम्पर्क मार्ग लागत रू. 226 लाख, हर्रैया सिरपतपुर प्रधानमंत्री संड़क से कुर्थिया दुर्गा मंदिर वाया जुगुनपुरवा मुण्डेरवा मार्ग लागत रू. 209 लाख, परसा परसरामपुर मार्ग किमी 8 से महाखरपुर होते हुए ककरहिया सम्पर्क मार्ग किमी0 7 से मिश्रौलिया ककरहिया जमुनहा कला होते हुए जमुनहा खुर्द तक मार्ग लागत रू. 207 लाख, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग किमी0 3 से महुलानी होते हुए मुकन्दपुर वाया गड़रिया पुरवा होते हुए वेलभरिया प्रा0 स्वा0 केन्द्र तक मार्ग लागत रू. 196 लाख, काली मंदिर रानीपुर लाद से (प्राथमिक विद्यालय) रानीपुर लाद होते हुए विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग लागत रू. 143 लाख एवं बुधवापार देवखर से हिन्दूपुरवा तक सम्पर्क मार्ग लागत रू. 113 लाख तथा कुल लागत रु. 1996 लाख की लागत का शिलान्यास किया गया। 

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम