कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में अर्चना एण्ड टीम ने बाजी मारी

                          (नीतू सिंह) 

बस्ती (उ.प्र.) । अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती मे सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के आठवेे दिन मैच का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। सांसद ने फाइनल मैच के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करके खेल शुरू कराया।

सह संयोजक नितेश शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन बालक सीनियर सिंगल फाइनल मैच मे कमर खलील अंसारी ने शुभम प्रजापति को 24-22, 13-21, 21- 19 से हराया। बालक वर्ग सीनियर युगल मे शुभम प्रजापति, अभिनव यादव की जोड़ी ने आदित्य, रजत चतुर्वेदी को सेमी फाइनल मे 21-04, 18-21, 21-11 से हराया। जूनियर बालक वर्ग एकल मे आदित्य शुक्ला ने अभिनव यादव को 22-24, 21-17, 21-12 से हराया। इससे पहले खेले गये मुकाबले मे शुभम प्रजापति ने सदीप को 21-14, 21-12 से पराजित किया। कमर खलील ने रजत चतुर्वेदी को 21-19, 21-18 से पराजित किया। कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग मे अर्चना एण्ड टीम प्रथम स्थान, आंचल चौधरी एण्ड टीम द्वितीय, मासूम एण्ड टीम तृतीय स्थान पर रहे। वालीबाल जूनियर बालक सत्यपाल एण्ड टीम प्रथम, अजय वर्मा एण्ड टीम द्वितीय, शिवम तृतीय स्थान पर रहे।
इसी वर्ग के हाॅकी मे अमन दूबे एण्ड टीम प्रथम, अरबाज एण्ड टीम द्वितीय, अंकित यादव एण्ड टीम तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालक वालीबाल के फाइनल मे मो. सलमान जमदाशाही की टीम सर्वेन्द्र बहादुर विक्रम की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर नितिन चैधरी रहे। इसीक्रम में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय का काम पूरी तत्परतापूर्वक से करते हुए आशुतोष कुमार पाण्डेय, अभिषेक श्रीवास्तव, रामकुमार वर्मा, ज्ञान प्रताप उपाध्याय फाइनल परिणाम मे योगदान दिए।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम