स्कूल से निकलकर घर नहीं पहुंचा छात्र तो गनेशपुर पुलिस ने ढूंढ़कर मां को सौंपा
(संजीव पाण्डेय)
बस्ती (उ.प्र.) । स्कूल से निकलकर काफी देर तक घर न पहुंचने वाले केन्द्रीय विद्यालय गनेशपुर के छात्र को वाल्टरगंज थाने की गनेशपुर पुलिस ने सकुशल ढूंढ़कर उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक श्रीवास्तव ने पुलिस चौकी पर सूचना दी कि विद्यालय से छुट्टी होने के बाद कक्षा तीन का छात्र कटरा बुजुर्ग थाना कप्तानगंज निवासी करीब आठ वर्षीय आदित्य पुत्र राजेश कुमार विद्यालय से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा है। आदित्य की माता भी काफी परेशान हैं, जिस पर चौकी प्रभारी गनेशपुर उ. नि. जनार्दन प्रसाद एवं हे. का. केशव प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए खोजबीन की, तो पता चला कि उक्त बालक दूध वाले की साइकिल पर बैठकर गया है। उसे सकुशल बरामद कर उसकी मां को सुपुर्द किया गया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628