यूपी में स्मार्ट फोन टेबलेट वितरण शुरू, बस्ती के 200 छात्र - छात्राओं के चेहरे खिले

 

                            (विशाल मोदी) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई तथा मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारत सरकार के शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किया।

कार्यक्रम में जनपद बस्ती के 200 छात्र छात्राओं ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्मार्ट फोन एवं टेबलेट प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने डीजी शक्ति पोर्टल तथा डीजी शक्ति अध्ययन ऐप का शुभारंभ किया।
जिले में भी महाविद्यालयों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया गया। शिव हर्ष किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्ती में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. एचपी चौधरी, डॉ. ओपी सिंह, डॉक्टर गोपाल जी कुशवाहा, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. शिवेंद्र मोहन पांडे, डॉ. रंजन बसाक की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने यह कार्यक्रम देखा। राजकीय महाविद्यालय हरैया में प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. अभिराम राय, डॉ. वीरेंद्र प्रताप, डॉ. आदित्य प्रताप सिंह की उपस्थिति में सभी छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम का अवलोकन किया। 

 आईटीआई बस्ती में संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण पुरुषोत्तम मिश्रा, नोडल प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव, कार्य देशक कुंवर राजेश प्रताप सिंह, हनुमान प्रसाद मिश्रा, आनंद मोहन सिंह, भारत कृष्ण मौर्य, संतोष कुमार गुप्ता, राम भरत पाल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हरि किशोर पांडेय, दयाशंकर मौर्य की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम का अवलोकन किया।

महिला महाविद्यालय कम्पनीबाग, बस्ती में प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी, डा. रघुवर प्रसाद पाण्डेय, गिरिजानन्द राव एवं सूर्या उपाध्याय की उपस्थिति में छात्र/छात्राओं ने कार्याक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
इसी प्रकार एपीएन डिग्री कालेज बस्ती, रुकमिणी डिग्री कालेज पैकोलिया, पंडित महादेव शुक्ल कृषक पी.जी. कालेज गौर बस्ती में भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा देखा गया।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम