एटा के सीमेंट कारोबारी की हत्या का खुलासा
(विशाल मोदी)
अलीगढ़ । एटा अलीगंज के सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या के मामले का पुलिस को कामयाबी मिली है। हत्या की पृष्ठ भूमि अलीगढ़ में ही लिखी गई थी। पुलिस ने हत्या कराने वाले युवक के पिता को जेल भेज दिया है। गांधीआई अस्पताल के सामने एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, संदीप की हत्या अलीगढ़ के ट्रांसपोर्टर अंकुश ने करवाई थी। यह जानकारी एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने दी है। पुलिस ने अंकुश के पिता राजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही अंकुश की क्रेटा कार भी बरामद कर ली है, जो घटना की रात संदीप की कार की रैकी कर रही थी। अभी अंकुश व उसका एक साथी दुष्यंत फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
27 दिसंबर की रात गांधीआई अस्पताल के सामने एटा के कारोबारी संदीप की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें बदमाशों की बलेनो कार के साथ एक क्रेटा कार भी ट्रेस हुई। यह कार बन्नादेवी क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी निवासी अंकुश अग्रवाल के नाम पर थी। पुलिस ने इस कार को हरदुआगंज क्षेत्र में दुष्यंत के गैराज से बरामद कर लिया है। दुष्यंत अंकुश का दोस्त है। पुलिस के मुताबिक, अंकुश की शादी एटा के अलीगंज की युवती से हुई थी। अंकुश अपनी पत्नी से मारपीट करता था। इस मामले में संदीप मारपीट का विरोध करते थे। कई बार संदीप की अंकुश से नोकझोंक भी हुई थी। अंकुश भी ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है। ऐसे में संदीप ने उसकी गाड़ियां भी रुकवा दी थी। वहीं अलीगंज थाने में अंकुश व उसके परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसमें कुछ पैसे भी अंकुश की ओर से दिए जाने थे। इसी बात को लेकर अंकुश ने संदीप की हत्या की प्लानिंग बनाई। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अंकुश के पिता राजीव अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अंकुश, दुष्यंत के अलावा अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628