बस्ती में मंत्री ने अखिलेश को बताया औरंगजेब
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.) । प्रदेश सरकार के ग्राम विकास एवं समग्र विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और मुलायम सिंह यादव को शाहजहां और अखिलेश यादव को तुलना औरंगजेब की तरह बताया। मोती सिंह कल 11 दिसम्बर को जिले के रुधौली विधानसभा क्षेत्र में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय भानपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मोती सिंह ने कहा मुझे लगता है कि अखिलेश यादव औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने मुलायम सिंह को हटाकर कर उनकी कुर्सी हथियाई है। औरंगजेब ने अपने पिता की भावना को आहत कर उन्हें कैद कर लिया था। उन्होंने कहा कि कभी आप ताजमहल घूम कर आइए। शाहजहां की तकलीफ देख आइए। आज भी उनकी आत्मा कराहती है और अपने बेटे औरंगजेब को कोसती है कि काश औरंगजेब मेरा बेटा न होता।मंत्री मोती सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव अपने पिता का कल्याण नहीं कर सके तो उत्तर प्रदेश का क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं तो राजा दशरथ का वंशज हूं। अयोध्या का निवासी हूं। मैं तो राम जैसे पुत्रों की कल्पना करता हूं, जो अपने पिता की आज्ञा पर अयोध्या का राज छोड़ कर 14 वर्षों तक कंद- मूल - फल खा सकता है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628