हाईवे पर ट्रकों से चोरी करने वाले तीन अन्तरराष्ट्रीय चोर गिरफ्तार
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । हाईवे पर खड़े ट्रकों से सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 14 गत्तों में रखे 224 लीटर सरसों के तेल की बरामदगी की है। छावनी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दो चोर गोरखपुर जिले के एवं एक नेपाल के रूपनदेही जिले का निवासी हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोरों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एनएच पर ढाबों और पेट्रोल पम्पों के आस पास खड़े माल लदे वाहनों की रेकी करने और ड्राइवर, क्लीनर के सो जाने के बाद तिरपाल काटकर चोरी करना स्वीकार किया है। पूछताछ में चोरी किए गए माल को नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज में बेचने की जानकारी दी है। 14 गत्ता तेल बरामद हाईवे ढाबों और पेट्रोल पंपों के आसपास खड़ी माल से लदी वाहनों की रेकी करके ड्राईवर और क्लीनर के सो जाने के बाद तिरपाल काट कर चोरी कर लेते है और माल को ले जाकर नेपाल, गोरखपुर, महराजगंज ग्राहकों को बेच देते है। बताया कि छावनी थाना क्षेत्र के सैन...