यूपी के युवा मुख्यमंत्रियों में अखिलेश 1, मायावती दूसरे और योगी तीसरे नंबर पर
(संतोष दूबे)
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राजनीतिक सफर में एक से बढ़कर एक दिग्गज नेताओं के नाम आते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं यूपी के कम उम्र के ऐसे नेताओं की, जिन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने गौरव प्राप्त हुआ है। इस फेहरिस्त में पहले नम्बर पर सबसे कम उम्र के युवा मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव का नाम आता है और मायावती दूसरे नम्बर पर हैं।
अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। जब वह राज्य के सीएम बने तब उनकी उम्र 38 साल थी। अखिलेश यादव का नाम यूपी के सबसे युवा सीएम के तौर पर दर्ज है। अखिलेश यादव के बाद सबसे कम उम्र में यूपी की मुख्यमंत्री बनने वालींं नेता का नाम मायावती का है। मायावती जब पहली बार सीएम बनी थीं तब उनकी उम्र 39 साल थी।अगला नाम यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ का है। योगी आदित्यनाथ 2017 में करीब 45 साल की उम्र में राज्य के सीएम बने थे।इसके बाद नाम आता है देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का। वह करीब 49 की उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री बने थे।देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत वी पी सिंह भी 49 की उम्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. वह साल 1980 में राज्य के सीएम थे।मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम रहे हैं। पहली बार जब वह राज्य के मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी उम्र करीब 50 साल थी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628