राजघाट में सैकड़ों ली. कच्ची शराब व नौसादर सहित 4 गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
गोरखपुर । जिले की राजघाट पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्र के नेतृत्व में 700 लीटर अप मिश्रित अवैध कच्ची शराब, 16 किलोग्राम नौसादर व साढ़े तीन किलोग्राम यूरिया एवं कच्ची शराब बनाने के उपकरण व दो भट्टियों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन टाडा द्वारा "अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप मिश्र द्वारा 700 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 3.500 किलोग्राम यूरिया एवं 16 किलोग्राम नौसादर के साथ अभियुक्त चकरा अव्वल अमरुदबाग थाना राजघाट निवासी सुनील पुत्र हरिश्चन्द्र, लोरिक पुत्र इंद्रजीत एवं अमरजीत पुत्र त्रिलोकी और बहरामपुर दक्षिणी गीडा गोरखपुर निवासी राम सुहेल पुत्र चिखुरी को चकरा अव्वल अमरूदबाग से गिरफ्तार किया गया।इस सम्बन्ध में थाना राजघाट पर मुकदमा अपराध संख्या 22 व 23/2022 धारा 272 आईपीसी व 60 (2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनूप कुमार मिश्र, कांस्टेबल गोरख सिंह, मंगलदीप यादव, देवेन्द्र यादव, अशोक यादव, पप्पू गौतम, कुंदन कुमार एवं शैलेष यादव शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628