कोरोना लक्षण के मरीजों को खोजने का अभियान शुरू
(विशाल मोदी)
पहली डोज न लगवाने वाले बुजुर्ग भी किए जाएंगे चिन्हित, घर - घर जाकर टीम कोविड के प्रति लोगों को करेगी जागरूक
बस्ती (उ.प्र.) । कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से बड़ा अभियान छेड़ा है। कोविड संवेदीकरण व नियंत्रण के साथ कोविड के लक्षण युक्त व्यक्तियों तथा 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के कोविड टीके की पहली खुराक न लेने वालों को चिन्ह्ति कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा। सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि अभियान को कामयाब बनाने के लिए पोलियो टीकाकरण अभियान की तर्ज पर टीम बनाई गई है। टीम घर-घर जाकर लोगों को कोविड के संबंध में जानकारी देने के साथ ही टीके से वंचित लोगों की सूची तैयार करेगी।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 24 जनवरी से 29 जनवरी तक यह अभियान चलेगा। 26 जनवरी को अवकाश रहेगा। कार्य योजना बनाकर जनपद के सभी घरों का भ्रमण कर सूची तैयार कराई जाएगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस), एनसीसी, एनएसएस, नगर निकाय, वन विभाग, कृषि विभाग, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ से सहयोग लिया जा रहा है। यूनिसेफ की मदद से माइक्रोप्लॉन तैयार कर कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पल्स पोलिया की ही तरह एक दिवस का कार्य इस अभियान में भी एक दिन में पूरा किया जाएगा। भ्रमण टीम में आशा व आंगनबाड़ी को शामिल किया गया है।सारी रोगी को कराया जाएगा भर्ती
अभियान के दौरान टीम को अगर किसी घर में सीवियर एक्यूट रिस्पॉयरेटरी इंफेक्शन (सारी) रोगी मिलता है तो उसकी जांच पल्स ऑक्सीमीटर से की जाएगी। पर्यवेक्षक के माध्यम से इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दी जाएगी। प्रभारी द्वारा ऐसे रोगी को एंबुलेंस की सहायता से प्रीजम्टिव कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को भी तैयार रखा जाएगा। संभावित रोगी की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
टीकाकरण से छूटे बच्चों की बनेगी सूचीअभियान के दौरान नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो साल तक के बच्चों की भी सूची तैयार की जाएगी। इसके अलावा अगर कोई गर्भवती टीकाकरण से छूटी है तो उसकी भी सूचना टीम द्वारा दी जाएगी। कोविड के कारण काफी बच्चे व गर्भवती टीकाकरण से वंचित हो जा रहे हैं। अभियान में ऐसे लोगों को चिन्ह्ति कर उन्हें प्रतिरक्षित कराया जाएगा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628