राधा बरनवाल को बस्ती जिलाध्यक्ष बनने पर बधाईयां
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती की राधा बरनवाल पत्नी अभय कुमार बरनवाल को राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट की महिला इकाई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ये बस्ती में मेंहदावल रोड एकपंगी की निवासिनी हैं। इनके मनोनयन पर तमाम लोगों ने राधा बरनवाल को बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी बजाज ने राधा बरनवाल को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा है कि ये एक संवेदनशील महिला हैं और समाज को लेकर सकारात्मक चिंतन करती रहती हैं। उन्होंने अपेक्षा की है कि संगठन की जिम्मेदारी लेने के बाद ये जिला कार्यकारिणी का गठन कर सामाजिक बुराईयों से पीड़ित महिलाओं, गरीबों व असहायों की हर सम्भव मदद करेंगी।राधा बरनवाल ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाएंगी। इनके मनोनयन पर सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने राधा बरनवाल को बधाईयाँ देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें सत्येन्द्र नाथ मतवाला, सुनील बरनवाल, आनन्द गुप्ता, राघवेन्द्र शुक्ल, राजेश शर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, आमोद उपाध्याय, संजय राय, राम प्रकाश चौधरी, नीतू सिंह, विशाल मोदी और संतोष दूबे आदि प्रमुख हैं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628