बस्ती - विस. क्षेत्र महादेवा : लक्ष्मीचंद्र खरवार पर बढ़ रहा जनता का भरोसा : प्रचार में जुटे नरेन्द्र सिंह और पं. सदानन्द शर्मा
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे के साथ बसपा लगातार जनता का विश्वास जीत रही है और महादेवा प्रत्याशी लक्ष्मी चन्द्र खरवार के प्रति जनता का झुकाव भी निरन्तर बढ़ता जा रहा है। बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस ली है और प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से महादेवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लक्ष्मी चन्द्र खरवार के पक्ष में प्रचार करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह और बसपा के जिला कोषाध्यक्ष पं. सदानन्द शर्मा ने उक्त बातें कहीं। नेताओं ने कहा कि बसपा सरकार में ही स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से शासन प्रशासन का संचालन होता है। पार्टी मुखिया सुश्री मायावती के अन्दर ठोस व कठोर निर्णय लेने की जो क्षमता है, वो और किसी में नहीं है। क्षेत्र में भ्रमण और जन सम्पर्क के दौरान नरेन्द्र सिंह और पं. सदानन्द शर्मा के साथ आर. डी. प्रेमी, अनूप जी, जंग बहादु...