विस. 310 बस्ती सदर : पूर्व मंत्री लालमणि प्रसाद ने बसपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन को दिया समर्थन
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की रैली के बाद बसपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। आगामी 3 मार्च को होने वाले मतदान से पूर्व बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे पूर्व मंत्री एवं बहुजन सेवा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालमणि प्रसाद ने बस्ती सदर बसपा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन को उनके गोटवा स्थित कार्यालय पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
डॉ. आलोक रंजन का हौसला बढाते हुये पूर्व मंत्री लालमणि प्रसाद ने कहा कि राजनीति में डा. आलोक जैसे उच्च शिक्षित लोगों के आने से वातावरण बदलेगा। कहा कि अवसर मिलने पर वे समाज के दबे कुचले, गरीब, बेसहारा, उत्पीड़ित अल्पसंख्यकोें के साथ ही समाज के हर वर्ग का बेहतर ढंग से प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। इस मौके पर जमील अहमद, हृदय राम यादव, अशोक कुमार, एमराव, रामजियावन, सूरजभान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628