310 बस्ती सदर : कांग्रेस से देवेन्द्र श्रीवास्तव ने किया नामांकन
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ.प्र)। बस्ती सदर 310 से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार आठ फरवरी को सादगी के साथ नामांकन किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता के विश्वास और कांग्रेस के नीतियों पर आगे बढते हुये वे क्षेत्र में विकास का नया आयाम बनायेंगे। देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि गैर कांग्रेस की सरकारों ने उत्तर प्रदेश सहित बस्ती की विकास यात्रा को रोक दिया है, मतदाता जानते हैं कि स्थितियां कितनी विकट हो गई है। कहा कि कांग्रेस के नीति, कार्यक्रम पूरी तरह से जनहित पर आधारित है। युवा, महिलायें और समाज के जागरूक मतदाता बदलाव लायेंगे।
नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, शौकत अली उर्फ नन्हू, विपिन राय, सचिन शुक्ल, कम्मू, सिद्दीक, अजबतुल्ला, डा. वाहिद सिद्दीकी, सुरेन्द्र मिश्र, नीलम विश्वकर्मा, राम भवन शुक्ल, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ पिन्टू मिश्रा, अखिलेश मिश्र, हरिश्चन्द्र शुक्ल, फिरोजखान, रामप्रीत, अनुराग पाण्डेय, गोपाल यादव के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628