राजकिशोर सिंह ने किया लक्ष्मी चन्द्र खरवार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

                       (आदर्श पाण्डेय) 

 बस्ती (उ.प्र.) । महादेवा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मी चन्द्र खरवार के अक्सड़ा, कलवारी और कुदरहा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री और हर्रैया से बसपा उम्मीदवार राजकिशोर सिंह और पूर्व सांसद, पूर्व राज्यसभा सदस्य और बसपा के बस्ती, फैज़ाबाद और देवीपाटन मंडलों के मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चन्द्र खरवार ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने कहा कि नौजवान और कर्मठ उम्मीदवार लक्ष्मीचंद्र खरवार को विजयश्री दिलाकर बसपा की सरकार बनाएं।


बस्ती, फैज़ाबाद और देवीपाटन मंडलों के मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चन्द्र खरवार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने पर सभी वर्गों का कल्याण होगा,, इसके लिए बस्ती विधानसभा सहित सभी सीटों पर बसपा उम्मीदवार को जनता विजयी बनाये और बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें। बसपा उम्मीदवार लक्ष्मी चन्द्र खरवार ने जनता से अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा।

जिला कोषाध्यक्ष पं. सदानंद शर्मा ने कहा कि जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है इस बार प्रचंड बहुमत से बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला सचिव उमेश चन्द्र विश्वकर्मा, अक्सड़ा कार्यालय प्रभारी राधेश्याम खरवार, मनोज कुमार गौड़, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेश दूबे, सत्यप्रकाश, दीपचंद्र, राम निरंजन, गनेश, भूपेंद्र राणा, विधानसभा अध्यक्ष केसी मौर्य, जिला सचिव डॉ. दीप चन्द्र, संदीप कुमार, मोती लाल विश्वकर्मा, अनूप कुमार, मेवालाल विश्वकर्मा, मेहीलाल, अशोक बाबा, ओंकार नाथ दूबेे, सुभाष गौतम, पिंकू प्रधान, हृदय नाथ उर्फ गामा कन्नौजिया सहित अन्य उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का वीडियो देखने के क्लिक करें : - 

  देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत