युवाओं, महिलाओं का भरोसा जीत रहे बसन्त चौधरी
(शैलेन्द्र पाण्डेय)
रूधौली (बस्ती)। गरीबी, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाकर रूधौली विधानसभा क्षेत्र 309 से चुनाव मैंदान में उतरे बसन्त चौधरी युवाओं, महिलाओं में विशेष लोकप्रिय हो रहे हैं। वे इस बात को लेकर मतदाताओं का भरोसा जीत रहे हैं कि यदि अवसर मिला तो विधानसभा क्षेत्र में कोई युवा, बहू, बेटी बेरोजगार नहीं रहेंगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें दक्ष बनाया जाय, जिससे वे नौकरी के साथ ही स्वरोजगार विकसित कर सकें। बसन्त चौधरी ने आज सल्टौआ, कनेथू, बरगदवा, नरखोरिया, मझारी, रेहरवा आदि गांवों में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क बना रहे हैं।बसन्त चौधरी ने बातचीत में बताया कि एक लाख लीटर के डेरी का शिलान्यास हो चुका है। उनके पास क्षेत्र के विकास की पूरी योजना है। उनका एक मात्र लक्ष्य है कि इस अंचल से जहां उन्होने जन्म लिया गरीबी, बेरोजगारी दूर हो, हर चेहरे पर मुस्कान हो। कहा कि कांग्रेस ने ही देश के विकास की नींव डाली और हाथ का पंजा ही सबसे बड़ा भरोसा है। कहा कि आगामी 3 मार्च को अपने बेहतर भविष्य के लिये कांग्रेस के चुनाव निशान हाथ के पंजे पर मतदान करें। उन्हें मौका मिला तो यह जीत रूधौली क्षेत्र के मतदाताओं की होगी।नुक्कड़ सभा और सम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त चौधरी के साथ विनोद पाण्डेय, राम नरायन चौधरी, कालीशंकर चौधरी, तुलसीराम चौधरी, कन्हैया कुमार, कविन्द्र वर्मा, अमर वर्मा, शिवकुमार, सूरज चौधरी, रामधीरज चौधरी, आबिद अली, अनिल चौधरी, मणिन्द्र चौधरी, मो. इश्तिखार, सलीम, जावेद, मन्टू चौधरी, भोला चौधरी, के साथ ही क्षेत्र के अनेक नागरिक, ग्रामीण और महिलाएं शामिल रहीं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628